बालोद

जादू टोना के शक में बुजुर्ग की हत्या, बंदी
03-Nov-2022 6:29 PM
जादू टोना के शक में बुजुर्ग की हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 3 नवंबर। जादू टोना के शक में बुजुर्ग की हत्या करने के आरोपी को डौंडी पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति को हत्या कर तालाब में फेंकने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर जिला बालोद व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोनीफास एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डौण्डी उपनिरीक्षक कैलाशचंद्र मरई के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया ।

थाना डौण्डी में प्रार्थी ननकु राम कोरेटी उम्र 45 वर्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह रोज की तरह सुबह अपने खेत की ओर घूमने जाता था, 1 नवंबर को वह खेत से घुमकर बाई तालाब केशवपुर( बेलोदा) में हाथ मुंह धोने गया था, जहां तालाब के पानी में एक शव को तैरते देखने पर नजदीक जाकर देखने से अपने चाचा मनऊ राम कोरेटी का होने से घटना की सूचना तत्काल अपने परिजनो एवं गांव वालो को देने बाद पुलिस को सूचना देने पर थाना डौंडी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर तत्काल धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

संदेही आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी गोपाल यादव (35 वर्ष) ग्राम  केशवपुर(बेलोदा) थाना- डौण्डी ने बताया कि जादू टोना के संदेह पर 62 वर्षीय बुजुर्ग मनऊ राम कोरेटी की 31 अक्टूबर को तालाब के पास मृतक के खेत एवं तालाब के स्थित मेड़ में अपने पास रखे डंडा से कई बार औरमनऊराम के हाथ से हंसिया को छीनकर प्राणघातक वार किए. जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

आरोपी द्वारा शव को तालाब में फेंककर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी एवं हंसिया को तालाब में पचरी किनारे फेंक दिया गया था। आरोपी के निशानदेही पर जब्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर  2 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल निरूद्ध किया गया। प्रकरण के विवेचना एवं आरोपी के पतासाजी में थाना प्रभारी डौण्डी उपनिरीक्षक  कैलाशचंद्र मरई, सहायक उपनिरीक्षक डीएल. रावटे, प्रधान आरक्षक ज्ञानेश चंदेल, आर. ज्ञानेश्वर करचाल, आर युगल किशोर लोहले, आर. खिलावन सिन्हा,  की सराहनीय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news