कोरिया

दिन-दहाड़े बैंक से 3 लाख पार
03-Nov-2022 9:17 PM
दिन-दहाड़े बैंक से 3 लाख पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 नवम्बर।
भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मनेंद्रगढ़ में बैंक के अंदर दिन-दहाड़े बैग से 3 लाख रूपए कैश पार कर दिए जाने की घटना सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

एमसीबी जिले के केल्हारी में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित है। केंद्र के संचालक प्रमोद सिंह परिहार ने बताया कि घटना दिवस 2 नवंबर बुधवार को वे दोपहर करीब 1 बजे भारतीय स्टेट बैंक की मनेंद्रगढ़ बाजार स्थित शाखा में कैश लेने के लिए आए थे।

उन्होंने बताया कि कैश काउंटर से 9 लाख रूपए निकालकर ब्लैक कलर के पिट्ठू बैग में भरकर पीठ पर टांगकर वे बैंक अधिकारी से बात कर रहे थे, तभी किसी ने पीछे से बैग का चैन खोलकर उसमें से 500 के नोट की 6 गड्डियां निकाल ली।

उन्होंने बताया कि बैंक के अंदर ही कुछ देर बाद शक होने पर बैग को देखा तो चैन कुछ खुला हुआ था, लेकिन उसे नजरअंदाज कर वे बैक का चैन पूरी तरह बंद कर और उसे लॉक कर करीब ढाई बजे बैंक छोडक़र मनेंद्रगढ़ से केल्हारी आ गए। केल्हारी पहुंचकर बैग खोलकर देखा तो उसमें से 3 लाख रूपए गायब थे। संचालक ने तत्काल इसकी सूचना मनेंद्रगढ़ ब्रांच मैनेजर को दी।
 
ब्रांच मैनेजर द्वारा बैंक में लगे सीसीटीव्वी फुटेज को देखा गया तो उसमें करीब 25 वर्षीय युवक और उसके साथ एक बालक बैग से नोट की गड्डियां निकालकर अपने पास रखते नजर आए। घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में दर्ज करा दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news