बलरामपुर

अनियमितता की शिकायत, जांच दल रामानुजनगंज पहुंचा
03-Nov-2022 9:25 PM
अनियमितता की शिकायत, जांच दल रामानुजनगंज पहुंचा

एनीकट व अन्य स्थानों व कार्यालयों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 3 नवंबर।
कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग क्रमांक 2 रामानुजगंज के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में भू अर्जन की राशि को भू अर्जन अधिकारी के खाते में जमा किए जाने के स्थान पर योरसेल्फ के माध्यम से फर्मों एवं व्यक्तिगत खातों में फर्जी भुगतान की जाने की अनियमितता एवं अन्य अनियमितता शिकायत के बाद मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार जल संसाधन विभाग अंबिकापुर के द्वारा जांच कमेटी कार्यपालन अभियंता सुमन कुमार मिंज सहित तीन अन्य लोगों की टीम बनाई गई थी।

वहीं प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग रायपुर के द्वारा भी शिकायतों की जांच के लिए टीम बनाई गई, जिसके बाद आज जांच दल रामानुजनगंज पहुंचा, जिन्होंने एनीकट एवं एनीकट के पास लगे सोलर लाइट का निरीक्षण किया, वहीं भोरमी, भीतयाही सहित अन्य स्थानों व कार्यालय का निरीक्षण किया।

प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग के द्वारा कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग क्रमांक 2 पर लगे विभिन्न आरोपों की जांच के लिए  कोटिमा उइके मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार जल संसाधन विभाग की अध्यक्षता में राजीव वर्मा अधीक्षण अभियंता श्याम बरनई परियोजना मंडल अंबिकापुर, एस के सायकार्यपालन अभियंता कार्यालय प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग नवा रायपुर, संजय गुप्ता कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग नवा रायपुर, एसके सिन्हा लेखाधिकारी कार्यालय प्रमुख अभियंता हंस देवगंगा कछार अंबिकापुर को जांच कमेटी में सम्मिलित किया गया, जिन्हें 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया, जिसके बाद आज जांच कमेटी के लोग रामानुजगंज पहुंचे, जिन्होंने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण एवं कार्यालय का निरीक्षण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news