बीजापुर

तत्कालीन सरकार ने हाईकोर्ट में तथ्यों के साथ नहीं रखें आंकड़े-मरकाम
03-Nov-2022 9:41 PM
तत्कालीन सरकार ने हाईकोर्ट में तथ्यों के साथ नहीं रखें आंकड़े-मरकाम

आरक्षण पर पीसीसी चीफ ने कहा-भाजपा नेता झूठा प्रचार करना बंद करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 3 नवंबर।
एक दिवसीय प्रवास पर पहली बार बीजापुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने कहा कि तत्कालीन सरकार को हाई कोर्ट में तथ्यों के साथ आंकड़े पेश करना था, लेकिन तत्कालीन सरकार ने ऐसा नहीं किया। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर कमेटी के सिफारिश व मुख्य सचिव के सिफारिश को कोर्ट में ऐफिडेविट के माध्यम से रखना था, जिसे नहीं रखा गया। जिसके कारण हाई कोर्ट ने इस आरक्षण को रद्द कर दिया।

यहां सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने आगे कहा कि भूपेश बघेल सरकार आदिवासी आरक्षण को लेकर गंभीर हैं। जनसंख्या के अनुपात में आदिवासियों की 32 फीसदी आरक्षण और ऐसे ही एससी व ओबीसी वर्ग को आरक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट गई हैं। यदि वहां भी न्याय नहीं मिला तो विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर हम सर्वसम्मति से 9वीं अनुसूची में जाकर बात रखेंगे, जहां तमिलनाडु राज्य में 69 प्रतिशत आरक्षण हैं।

वही मोहन मरकाम ने आरक्षण मामले को लेकर भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा आरक्षण को लेकर झूठा प्रचार कर रही है। पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा व लता उसेंडी ने तथ्यों को नहीं रखा। अब इनकी गलतियों का खामियाजा प्रदेश व बस्तर के आदिवासी समाज को उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासी समाज के साथ है। आदिवासी समाज को न्याय मिलेगा, कांग्रेस समाज को न्याय दिलाकर रहेगी।
 
इससे पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बीजापुर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया इस दौरान युवाओं ने नेलसनार से बीजापुर तक विशाल बाइक रैली निकाली।

पीसीसी चीफ ने यहां  विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। पत्रकार वार्ता में मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सरकार के कार्य उपलब्धियों से भरी हुई है। जिन छत्तीस वादे के साथ पिछली बार सरकार बनाए थे वे वादे लगभग पूरे हुए है। भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण प्रदेश की जनता फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएगी।
 
पत्रकार वार्ता में बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य बसन्त राव ताटी, बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य व जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, प्रवक्ता ज्योति कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश जैन सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news