बालोद

हर्षोल्लास से मनी जलाराम बापा की जयंती
04-Nov-2022 6:09 PM
 हर्षोल्लास से मनी जलाराम बापा की जयंती

दल्लीराजहरा, 4 नवंबर। लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा में श्री जलाराम बापा की 223 वी जयंती श्री गुजराती समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।        

 इस कार्यक्रम में प्रात: पूजन एवं आरती के पश्चात नगर में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में समस्त गुजराती समाज के लोग एवं रायपुर से पधारे श्रद्धुलुओ ने भजन कीर्तन करते हुए अत्यंत हर्षोल्लास से हिस्सा लिया। रायपुर से छगन भाई राठौड़ सहपरिवार, जयंती भाई राठौड़ सहपरिवार एवं लक्ष्मी बेन समस्त महीला मंडल के साथ पूरे कार्यक्रम का हिस्सा बन शोभा बढ़ाई।

सुबह पूजन आरती के पश्चात शोभा यात्रा निकाली गई तदोपरांत नारायण भोजन एवं समस्त ग्राम वासियों के भोजन का आयोजन किया गया।

विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमे सभी वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रंगोली, गरबा, मटकी सजावट, फैंसी ड्रेस, डांस, एक मिनट, ज्ञान वर्धक, झटपट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इसमें स्नेहा दावड़ा, शिल्पा तन्ना, रूपल कोटक, अनिता बेन, चंपा बेन, दीप्ति पटेल, किट्टी दावड़ा, मोक्ष लाखानी, काशिका पटेल, जयर्थ लाखानी, जीवांश लाखानी, युवराज दावड़ा, हृदय दावड़ा, पार्थ पटेल, कृषा पटेल, कुंजल क, सनिका राठौड़, पलक एवं जीनल खिलोसिया, कुंज पटेल, देव तन्ना, मिलन दावड़ा, जयेंद्र लाखानी, पारस लाखानी, विपिन पटेल, जिम्पल पटेल, परेश पटेल ने पुरस्कार जीत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वहीं 60 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी समाज द्वारा मनोनित किया गया। मंदिर सेवा प्रभारी  देवेन्द्र भाई, पंडित नेमू महाराज एवं देवकी बाई को भी समाज द्वारा सम्मानित किया गया।

मंच संचालन एवं समस्त कार्यक्रम को सुनीता बेन पटेल द्वारा किया गया। निणार्यक के रूप में पुनम नायर एवं लक्ष्मी ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई।

युवा वर्ग मे मिलन दावड़ा, पारस लाखानी, याग्निक लाखानी, मयंक लाखानी, विशाल दावड़ा इत्यादि का विशेष योगदान रहा। समस्त कार्यक्रम में महिला मंडल की भूमिका भी सराहनीय रही।

समाज के अध्यक्ष विपिन भाई लाखाणी द्वारा समस्त कार्यक्रम के आयोजन वर्णन के पश्चात समस्त गुजराती समाज का आभार व्यक्त किया गया। महीला मंडल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था। जलाराम बापा जयंती समारोह अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news