सक्ति

असौन्दा के प्राथमिक-माध्यमिक शाला में क्रॉफ्ट मेला'
04-Nov-2022 6:11 PM
असौन्दा के प्राथमिक-माध्यमिक शाला में क्रॉफ्ट मेला'

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 4 नवंबर। सक्ती विकासखंड के ग्राम पंचायत असौन्दा के शास.प्राथमिक शाला व शास.पूर्व माध्यमिक शाला असौन्दा के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से   क्राफ्ट मेला का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रुप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस रेना जमील विशेष रूप से उपस्थित थी सर्वप्रथम एसडीएम आईएएस रेना जमील का स्कूल प्रबंधन एवं स्कूली बच्चों के द्वारा पुष्प वर्षा कर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात स्कूली बच्चों ने राजकीय गीत का प्रदर्शन किया तत्पश्चात स्वागत गान किया गया।

इसके पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया क्राफ्ट मेला में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एसडीएम रेना जमील ने स्कूल स्टाफ छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा की ग्राम पंचायत असौंदा क्राफ्ट मेला में आपने मुझे आमंत्रित किया इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देती हूं।

उन्होंने स्कूली बच्चों के द्वारा क्राफ्ट से बनाए गए सजावट के सामान  एवं अन्य सामानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे टाइम में क्राफ्ट तो सिखाया जाता था लेकिन इतने विस्तृत रूप से हमें नहीं सिखाया जाता था इससे यह पता चलता है कि यहां के शिक्षक इस विषय पर रुचि दिखाते हैं इसी कारण वह बच्चों को यह सब सिखा पा रहे हैं आज कई चीजें यूट्यूब इंस्ट्रा में बताए जाते हैं जिसे हम इंस्टॉल कर देखते हैं यहां लाइव डेमो है बच्चे खुद से बना रहे हैं यहां कई पालक लोग बैठे हैं मैं आपसे पूछना चाह रही हूं आपके बच्चे सुरक्षित हाथों में है कि नहीं, आज के क्राफ्ट मेले में आपको यह लगा होगा कि बच्चे यहां सब अच्छा कर रहे हैं उन्होंने उपस्थित पालकों से आग्रह किया कि आपके बच्चों के द्वारा बनाए गए क्राफ्ट को देखिए उन्होंने पलकों से कहा कि आपके बच्चे इतने टैलेंटेड हैं कि खुद बना रहे हैं और उसके बारे में बता भी रहे हैं।

 उन्होंने मिट्टी के खिलौनों को देखकर अपने बचपन की यादें ताजा होने की बातें भी कही उन्होंने कहा कि हमारे समय यह सब बनाने के लिए अलग से कोई टीचर नहीं होता था जो हमें बताते कि यह सब कैसे बनता है हमें सब अपने से ही बनाना होता था उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा परिवर्तन है जो पिछले 10 वर्षों में देखने को मिला है कि प्रत्येक स्कूल में क्राफ्ट के लिए एक दिवस सुरक्षित किया गया है उन्होंने कहा कि मैंने बहुत सारी स्कूले विजिट की है सभी जगह क्राफ्ट पर एक्टिविटी देखने को मिली है उन्होंने इस विषय पर कहा कि यह सब देखने से लगता है कि बच्चे क्राफ्ट के सामान ऐसे ही बना रहे हैं लेकिन इससे पता चलता है कि बच्चा किस क्षेत्र में अभी से कितना क्रिएटिव है उन्होंने बच्चों के प्रदर्शनी के लिए संपूर्ण स्कूल स्टाफ एवं बच्चों को बधाई दी उन्होंने उपस्थित बच्चों से पूछा कि कौन आईएएस कलेक्टर एसपी एवं शिक्षक बनना चाहते हैं उन्होंने छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल आयोजन के बारे में कहा कि इसमें अधिक भागीदारी स्कूली बच्चों की ही होती है उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल में आगे बढ़ाइए अपने अपने गांव शहर की कुछ सांस्कृतिक महत्व की कलाएं होती हैं वे विलुप्त हो रहे हैं इन्हें आप यह सब भी सिखाइए अपने अंचल में मनाए जाने वाले त्योहारों परंपराओं में आपके द्वारा आर्ट बनाए जाते हैं।

विभिन्न पोशाके पहनी जाती है जिस पर यहां  का इतिहास छिपा रहता है इसे भी बच्चों को बताएं जिससे बच्चों का दिमाग विकसित होगा उन्होंने शिक्षकों से कहा कि यह बच्चे आगे बड़े क्लास में जाएंगे इन्हें पढ़ाई पर फोकस करें जिससे आगे जाकर इन पर पढ़ाई का लोड ना बढ़े पालक अपने बच्चों के एक्टिविटी पर ध्यान रखें कि वह क्या कर रहे हैं कहां कमजोर हैं कहां मजबूत है घर पर थोड़ा ध्यान अवश्य दें संबोधन के अंत में एसडीएम रेना जमीन में स्कूल प्रबंधन एवं ग्रामीण जनों और क्राफ्ट मेला में जो सहभागिता दिखा रहे हैं उन सबको  बधाई दी।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार निरंजन यादव वरिष्ठ शिक्षक राम कुमार राठौर एवं हरीश दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीमती स्वाती सिंह,श्रीमती लक्ष तिवारी, चन्द्रहास डनसेना,कुमारी लता साहू व प्राथमिक शाला से   साहिल सिंह,श्रीमती रजनी साहू सब ने अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के अंत क्षणों में कराओके क्लब के सदस्यों में रवि कुमार यादव व मीना मारवी द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।

 कार्यक्रम में संकुल प्रभारी  आर.पी.कंवर , शैक्षिक समन्वयक  एम एम जायसवाल, वेद मेहर, हरीश दुबे,श्रीमती लक्ष्मी महन्त, श्रीमती ममता साहू,श्रीमती रूपा चौहान, एम.एल.धिरहे, टी.सी.राठौर,  आर.के.गवेल,  भूषण गोंड़, व अन्य संकुल से श्रीमती शशि राठौर, श्रीमती मीना मरावी,श्रीमती मीरा देवांगन, शैलेष देवांगन,  अनिल कुमार राठौर , प्रशांत नेताम, कृष्ण कुमार साहू ,

 पटवारी   वी के पटेल, ग्राम सचिव  एन के राठौर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आशा चौहान, रोजगार सहायक  संतोष कुमार चौहान,  कमल सिंह सिदार,कृष्ण कुमार राठौर , डोल नारायण पटेल, विनोद कुमार पटेल,राजेश पटेल, छोटे लाल पटेल,सन्त राम राठौड़, भाकु लाल केंवट,फिऱेन्द्र केंवट,सावन बाई केंवट,  श्रीमती केकती बाई चौहान,  नीरा बाई चौहान,पालक गण, व अन्य ग्राम जन सभी ने अपनी गरिमामयी उपश्थिति दर्ज कराई

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news