कवर्धा

कलेक्टर ने श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण
06-Nov-2022 8:27 PM
कलेक्टर ने श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 6 नवंबर। सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साल भर से संचालित हो रहे श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने  किया।

 इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सक्ती सूरज राठौर  एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सक्ती सौरभ तिवारी को धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के सफल संचालन के लिए निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अन्य तरह की व्यवस्था की जाए।

नवीन सक्ती जिला में 6 श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर संचालित हैं, जहां सस्ते दरों में दवाइयां उपलब्ध है। इन मेडिकल स्टोर में 355 प्रकार के दवाओं का सस्ते दर में डिस्काउंट के साथ विक्रय किया जा रहा है।

इस संबंध में बताया गया कि श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर सक्ती में अब तक 2896 लोगों ने  4.7 लाख की  दवा क्रय किया  है, जिसका बाजार में कीमत 6.40लाख की थी अर्थात  जनमानस को 1.768 की बचत इस मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से अब तक हो चुकी है।

इसी तरह नया डभरा में  4050 लोगो ने 4.025 लाख की दवा क्रय किया है जिसका बाजार में कीमत 8.031 तक था अर्थात   आम जन  को 4.005 लाख बचत  इस मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से अब तक हो चुका है।  श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर  अडभार में  अब तक 1243 लोगो ने  2.056 लाख की  दवा क्रय किया  है जिसका बाजार में कीमत 2.660 लाख की थी अर्थात  जन मानस को 0.604 की बचत इस मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से अब तक हो चुकी है।

श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर नया बाराद्वार में  अब तक 794 लोगों ने  0.584 लाख की दवा क्रय किया है जिसका बाजार में कीमत 0.861 लाख की थी, इससे  जन मानस को 0.277की बचत इस मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से अब तक हो चुकी है।

श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर जैजैपुर में  अब तक 2146 लोगों ने 1.027 लाख की  दवा क्रय किया है, जिसका बाजार में कीमत 1.573 लाख की थी, अर्थात जन मानस को 0.546 की बचत इस मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से अब तक हो चुकी है।

श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर चंद्रपुर  में  अब तक 1895 लोगों ने 0.988 लाख की  दवा क्रय किया  है, जिसकी बाजार में कीमत 1.988 लाख की थी, अर्थात  जन मानस को 1.001 की बचत इस मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से अब तक हो चुकी है ।

इस योजना के अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जब श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का अक्टूबर 2021 में शुभारंभ किया गया था, तब इस योजना के तहत 169 शहरों में 188 श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स के लिए चिन्हांकित किया गया था तथा इस संबंध में जानकारी दी गई थी कि इसमें 300 से ज्यादा किस्म के दवाइयां सर्जिकल आइटम एवं हर्बल उत्पाद उपलब्ध रहेंगे, जिसमें  सूची के अनुसार न्यूनतम 50 फीसदी छूट के तहत गुणवत्ता युक्त दवाइयां उपलब्ध होंगी।

इसमें देश के 20 फीसदी दवा निर्माताओं की दवाईयां  उपलब्ध होगी एवं सभी आय वर्ग के लोगों को कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news