बीजापुर

वन भूमि पर क्रेशर लगाया, कंपनी पर जुर्माना
08-Nov-2022 9:19 PM
वन भूमि पर क्रेशर लगाया, कंपनी पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर/जगदलपुर, 8 नवंबर।
भोपालपटनम से तारलागुडा तक सडक़ बना रही कंस्ट्रक्शन कंपनी पर वन भूमि में  अवैध तरीके से अस्थाई क्रेशर लगाए जाने के चलते वन विभाग ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया  है। जांच के बाद विभाग नुकसान का आंकलन कर कस्ट्रक्शन कंपनी पर जुर्माने की कार्रवाई करेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त 2020 को बीएमएस कस्ट्रेक्शन कंपनी को 37 करोड़ 8 लाख की लागत से राष्ट्रीयराज मार्ग क्रमांक 163 भोपालपटनम से तारलागुडा का 36 किलोमीटर  सडक़ निर्माण का ठेका दिया है। समयावधि से पांच माह ज्यादा बीत जाने के बाद भी कंपनी ने सडक़ का काम पूरा नहीं किया हैं। बल्कि कंपनी द्वारा भोपालपटनम वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली वन भूमि में अवैध रूप से अस्थाई क्रेशर प्लांट लगाकर बोल्डर की क्रशिंग की जा रही थी। खबर सामने आने के बाद हरकत में आये वन विभाग ने भद्रकाली थाने के सामने अस्थाई क्रेशर प्लांट पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर जांच में ले लिया हैं। भोपालपटनम सामान्य वन परिक्षेत्र के रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि फारेस्ट एक्ट के तहत कस्ट्रेक्शन कंपनी पर प्रकरण दर्ज कर प्रायमरी ऑफेंस रिपोर्ट(पीयूआर) काटा गया है। प्रकरण की जांच डिप्टी रेंजर अजय कोरम कर रहे है। उन्होंने आगे बताया कि वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद नुकसान का आंकलन कर जुर्माने की कार्यवाही की  जाएगी। रेंजर सिंह के मुताबिक कस्ट्रेक्शन कंपनी को पहले ही नोटिस दी जा चुकी थी। 

भोपालपटनम से तारलागुडा तक बन रही सडक़ का काम जिस कस्ट्रेक्शन कम्पनी को सौंपा गया है। दरअसल वह अटुकपल्ली क्षेत्र से अवैध रूप से गिट्टी लाकर क्रेशर प्लांट में फोडऩे का काम कर रही थी। अब जब मामला सामने आया तो आनन फानन में वन विभाग ने कंपनी पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की हैं।

जानकारों का मानना है कि राजस्व रिकार्ड के अनुसार अटुकपल्ली के खसरा नंबर 111/1 के 689.627 हेक्टर  क्षेत्र में अगर राजस्व विभाग ने उत्खनन की अनुमति दी है तो वो भी एक गंभीर अपराध है क्योंकि रिकार्ड में यह बड़े झाड़ का जंगल है।इस स्थान पर सागौन के 300 साजा के75 बीजा के 90 शीशम के 26 और महुआ के 150 वृक्षों के होने का प्रमाण राजस्व रिकार्ड में मौजूद है।यहां कई पेड़ काटे गए हैं जिसकी जांचकर ठेकेदार पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग भी स्थानीय जन प्रतिनिधि कर रहे हैं।

जांच की जाएगी- सीसीएफ
जगदलपुर वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद ने बताया की ठेकेदार द्वारा वनभूमि पर कब्जा किया गया था।पीओआर किया गया है।जांच जारी है।खदान क्षेत्र में पेड़ काटेजाने की भी जांच होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news