सक्ति

गुरु नानक जयंती पर निकली शोभायात्रा
09-Nov-2022 7:44 PM
गुरु नानक जयंती पर निकली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 9 नवंबर। पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिक्ख समाज द्वारा 8 नवंबर को गुरु नानक देव की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में आयोजित कर शहर के गुरुद्वारा भवन में लंगर का आयोजन किया गया।

रात्रि के समय गुरु नानक  की भव्य शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो पर निकाला गया शोभायात्रा में जहां समाज के लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया वहीं इस अवसर पर लंगर कार्यक्रम में समाज के बंधुओं सहित शहर के गणमान्य नागरिकों एवं विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी गुरुद्वारे पहुँचकर लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।

पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिक्ख समाज द्वारा गुरु नानक जयंती के पर्व को गुरुद्वारा भवन में पखवाड़े के रूप में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का आयोजन पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा किया गया।   जिसमें पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष अनिल थारवानी, संरक्षक राजकुमार दरयानी, हर महेंदर सिंह एवं समाज के वरिष्ठ जनों में दिलीप आठवानी, हरि रोचलानी, किशन कुकरेजा, भरत आठवानी बेबु, अनिल दरयानी सुरेश भिंडवानी, श्याम रावलानी सहित समाज के अन्य लोगों ने बढ़ चढक़र भागीदारी निभाई।

  इस दौरान समाज के सभी वर्गों के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संपन्न हुए तो प्रतिदिन पूजा- अर्चना के भी कार्यक्रम हुए इस अवसर पर सभी कार्यक्रमों में समाज के सभी वरिष्ठ जन, युवा वर्ग, महिलाएं एवं बच्चों ने भी बढ़-चढक़र सहभागीता की, तथा 8 नवंबर को गुरु नानक जयंती के पावन पर्व पर संध्या शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में सिंधी पंचायत एवं सिक्ख समाज के परिजनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

शोभायात्रा में शहर की सामाजिक संस्था अग्रवाल समाज के द्वारा शोभायात्रा में शामिल बंधुओं का फूल माला एवं स्वल्पाहार से  स्वागत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष आनन्द अग्रवाल, जन सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद  कथूरिया, अशोक खेतान (अध्यक्ष जन सेवा समिति) रामअवतार अग्रवाल, विजय डालमिया, श्यामू सराफ, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष गर्ग, एडवोकेट संतोष निगनिया, उमेश अग्रवाल (डी एम) नवल किशोर अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल(ठेकेदार),अज्जू अग्रवाल, शैलेन्द्रअग्रवाल, राहुल अग्रवाल, नरेश मित्तल, चमन अग्रवाल, मोहन अग्रवाल एवं मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मनीष कथूरिया का विशेष सहयोग रहा।

शोभायात्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बाइक रैली निकाली गई

पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा पखवाड़े भर से जहां विभिन्न आयोजन किए गए वहीं 5 दिवस तक प्रतिदिन सुबह समाज के लोगों के द्वारा गुरु नानक जयंती अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई।   वहीं गुरु नानक जयंती पर्व से एक दिवस पहले महिलाओं के द्वारा बाइक रैली निकाली गई इसी तरह महिलाओं के लिए सांस्कृतिक आयोजन जिसमें विभिन्न खेलकूद एवं अन्य आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में भव्य शोभायात्रा एवं लंगर का आयोजन किया गया जिसकी नगर में प्रशंसा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news