बालोद

मतदाता पुनरीक्षण कार्य शुरू
09-Nov-2022 7:48 PM
मतदाता पुनरीक्षण कार्य शुरू

बालोद, 9 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विधानसभा स्तर पर संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया हंै बालोद जिले में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई हंै और जिला प्रशासन द्वारा शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और नए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

शहर में रैली

शहर के आत्मानंद विद्यालय के बच्चों के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी शहर के हाईस्कूल मैदान से नारे लगाते हुए निकले और शहर के घड़ी चौक से होते हुए सदर मार्ग और बाजार तक जाकर लोगों को जागरूक किया और पुन: यह रैली वापिस आत्मानंद विद्यालय पहुंची।

डिप्युटी डीईओ अमित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की आज से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू हुआ है और एक माह के अवधि के दौरान नाम जोड़े जाने कांटे जाने अपडेट करने जैसे कार्य किए जाएंगे इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के के निर्देशन में आज रैली निकाली गई।

युवाओं की भागीदारी हो सुनिश्चित

मतदान में युवाओं की अधिक-से-अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नौ नवंबर से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 की शुरुआत की जाएगी।

इसमें एक अक्टूबर 2005 से पहले जन्म लेने वाला भारत का कोई भी नागरिक मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकता है। यदि उसकी उम्र 18 वर्ष नहीं भी हुई हो, तब भी वह आवेदन कर सकता है। उसे आवेदन करने के लिए 18 वर्ष पूरा होने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news