मोहला मानपुर चौकी

पौने दो करोड़ की लागत से होगा सडक़ का पुनर्निर्माण विधायक मंडावी ने किया भूमिपूजन
09-Nov-2022 7:58 PM
पौने दो करोड़ की लागत से होगा सडक़ का  पुनर्निर्माण विधायक मंडावी ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 9 नवंबर।
लोक निर्माण विभाग की प्रमुख मार्ग छछानपाहरी, माहुद मंचादुर, आतरगांव, खुर्सीटिकुल का पुर्ननिर्माण होगा। 

11 किमी लंबाई वाले इस मार्ग का पौने दो करोड़ की लागत से डामरीकृत होगा। मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने मंगलवार को निर्माण कार्य के लिए आधारशिला रखते काम का भूमिपूजन किया।

लोक निर्माण विभाग अनुविभाग अंतर्गत आने वाली ब्लॉक की प्रमुख सडक़ छछानपाहरी, माहुद मंचादुर आतरगांव, खुर्सीटिकुल का एक करेाड़ 72 लाख 61 हजार की लागत से डामरीकृत नवीनीकरण कार्य होगा। इस प्रमुख मार्ग के पुर्ननिर्माण के लिए  विधायक मंडावी ने माहुद मंचादुर में भूमिपूजन किया। 

कार्यक्रम विधायक श्री मंडावी के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लाूक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया, कांग्रेस नेता आसिफ  खान, सरपंच कांतीबाई उईके शामिल थी। भूमिपूजन के पश्चात एसडीओ लोक निर्माण बी. केरकेट्टा ने कार्य के संदर्भ में जानकारी दी। सभा का संचालन चंद्रप्रकाश दखने ने व आभार ज्ञापन एसडीओ लोक निर्माण ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार ध्रुवे, डेरहाराम मेश्राम, गोलू खान, पिन्टु तिवारी, बिटटु रब्बानी, अफसान खान, योगेश पटेल, सीताराम धनंजय, राजेन्द्र उईके, उपयंत्री करभाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नया जिला निर्माण से होगा तेजी से विकास- मंडावी
लोक निर्माण विभाग के सडक़ निर्माण के भूमिपूजन में विधायक मंडावी ने कांग्रेस के चार वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां बताई। उन्होंने कहा कि हमने नया जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का निर्माण किया है। नए जिले के निर्माण से अब विकास कार्य होगा। विधायक ने कहा कि नवीन जिले के अस्तित्व में आने से अब हम एलडब्लूई व डीएमएफ मद की पूरी राशि का उपयोग अपने क्षेत्र के विकास कार्य के लिए कर सकते हैं।

इसके अलावा नया जिला निर्माण से स्थानीय युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news