रायगढ़

साल भर से फरार आरोपी महासमुंद से पकड़ाया
10-Nov-2022 4:44 PM
साल भर से फरार आरोपी महासमुंद से पकड़ाया

युवती को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में हुई थी एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  10  नवंबर।
जूटमिल क्षेत्र की युवती को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजकर बदनाम करने की धमकी देने वाले महासमुंद के आरोपी को योजनाबद्ध तरीके से महासमुंद में दबिश देकर हिरासत में लिया गया जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस चौकी जूटमिल में 8 नवंबर 2021 को स्थानीय युवती द्वारा अज्ञात मोबाइल नंबर के धारक द्वारा अश्लील वीडियो व मैसेज भेजकर मानसिक रूप से परेशान कर बदनाम करने की धमकी देने संबंधी लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।
युवती ने ट्रू-कॉलर पर नंबर चेक की, जिसमें मोबाइल धारक का नाम सुमित मानिकपुरी दिखा रहा था। युवती के आवेदन पर धारा 507, 509 आईपीसी के तहत मोबाइल धारक पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जूटमिल पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, जो लगातार अपना लोकेशन बदल देता और लंबे समय से मोबाइल स्विच ऑफ किया हुआ था।

साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा सर्विलेंस व लगाए मुखबिर के आधार पर पता लगाये जिसमें वर्तमान में मोबाइल का उपयोग शेख शाकिर निवासी खल्लारी महासमुंद के द्वारा उपयोग करने की जानकारी मिली।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस टीम आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी के लिए महासमुंद भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा खल्लारी में कैंप कर आरोपी शेख शाकिर (35) को हिरासत में लिया गया जिसकी चाय व पंचर दुकान है, जो अपने परिचित ट्रक ड्रायवर सुमित मानिकपुरी के मोबाइल को 4,000 में खरीदा था, सुमित शाकिर को जीजा कहता था उसे बोला था कि वह 4000 रूपये लौटाकर अपना मोबाइल वापस मोबाइल ले जाएगा। इसी बीच आरोपी शेख शकील उसके मोबाइल का गलत इस्तेमाल किया।  

पुलिस टीम घटना में प्रयुक्त आईएमईआई व सिम लगे मोबाइल आरोपी शेख शकील से जब्त किया गया जो काफी पूछताछ बाद स्वयं युवती को अश्लील मैसेज कर धमकाना व बदनाम करने की धमकी देना स्वीकार किया है जिसे कल उक्त अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news