रायगढ़

आधार ऑपरेटर 14 से बेमुद्दत हड़ताल पर
10-Nov-2022 4:48 PM
आधार ऑपरेटर 14 से बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10  नवंबर। 
ऑल इंडिया आधार ऑपरेटरों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 14 नवम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस संबंध में रायगढ़ जिला आधार यूनियन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि,  यूआईडीएआई द्वारा डीओई-1 व आंशिक त्रुटि व इत्यादि एरर के नाम पर अनावश्यक रूप से आधार ऑपरेटरों को 1 से 5 वर्ष के लिए निलंबित किया जा रहा है, जिससे आधार ऑपरेटरों के रोजी-रोटी पर बन आई है।

साथ ही रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा समय पर मानदेय भुगतान नही किया जाता। उक्त समस्त बातों को लेकर, आल इंडिया आधार ऑपरेटरों द्वारा 24 अगस्त को यूनियन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्वारा सीईओ यूआइडीएआई को ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि, हमारी मांगे शीघ्र पूरी की जाएगी, परंतु आज  तक, कोई सार्थक समाधान नहीं निकला।

जिस हेतु ऑल इंडिया आधार ऑपरेटर द्वारा 14 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया है। जिसमें दिल्ली के जंतर मंतर में 2 लाख आधार ऑपरेटर धरना देंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के लगभग 2 हजार आधार आपरेटर शामिल होंगे। इसी तारतम्य में 14 नवम्बर से रायगढ़ जिले में भी आधार बनाने-सुधार संबंधी कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे। उक्त संबंध में रायगढ़ आधार यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री को भी कार्यालय कलेक्टर के माध्यम से पत्र सौंपा है।  
 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news