बालोद

अतिक्रमण को लेकर भाजपा के दो पदाधिकारी भिड़े - प्रदेश नेताओं से शिकायत भी
11-Nov-2022 2:37 PM
अतिक्रमण को लेकर भाजपा के दो पदाधिकारी भिड़े - प्रदेश नेताओं से शिकायत भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 11 नवंबर।
बालोद जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गानंद साहू ने यहां अपने ही भाजपा मंडल के महामंत्री पद पर काबिज भुवन साहू के खिलाफ अतिक्रमण का शिकायत तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है साथ ही प्रकरण दर्ज करने की भी मांग की है इसको लेकर आम जनमानस सहित राजनैतिक गलियारे में जमकर चर्चा बनी हुई है आम जनता ने इसे एक नेता की जिम्मेदारी बताई जिसका निर्वहन दुर्गानंद साहू ने किया है भाजपा की इस लड़ाई को लेकर राजनीति का बाजार गर्म है एक स्वच्छता विभाग के जिला संयोजक हैं तो दूसरा मंडल के महामंत्री।

जानिए क्या है मामला

बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम बोडऱा निवासी दुर्गानंद साहू पिता निरधिन राम साहू ने आज गुरुर तहसीलदार में एक प्रकरण गुरुर मंडल भाजपा के महामंत्री बोडऱा निवासी भुवन साहू पिता पुरऊ राम साहू के विरुद्ध अतिक्रमण का प्रकरण दर्ज करने की शिकायत दर्ज कराई है।

इस खसरा नंबर का है मामला

भाजपा नेता दुर्गानंद साहू ने जानकारी देते हुए बताया की राजनीति की आड़ लेकर भाजपा मंडल महामंत्री भुवन लाल साहू  द्वारा खसरा नम्बर 278 पर अवैध अतिक्रमण किया है गांव के बाजार चौक में दो अलग अलग जगहों पर अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसे रोकवाने की मांग दुर्गानंद साहू ने की है और उस जगह से बेदखल करने की भी मांग की है।

ग्राउंड फ्लोर में दुकान, ऊपर मकान

आपको बता दें की भाजपा मंडल महामंत्री द्वारा गांव में अतिक्रमण के जमीन पर नीचे दुकान पर यार किया गया है और प्रथम तल में मकान निर्माण करने की तैयारी की जा रही है और मकान भी लगभग निर्मित होने के कगार पर है ऐसे में भाजपा नेता दुर्गानंद साहू ने उक्त महामंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मण्डल अध्यक्ष ने किया किनारा

पूरे मामले को लेकर गुरुर मंडल के अध्यक्ष कौशल साहू ने किनारा कर लिया है जब उनसे इस विषय पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा की मैं इस विषय को लेकर कुछ नहीं कहना चाहता और ये भी कह दिया की उनका मामला है उन्हे निपटने दो जबकि पार्टी हित को देखते हुए मंडल अध्यक्ष को हस्तक्षेप करना चाहिए खैर मामला कोई भी हो बदनामी भाजपा की हो रही है और आम जनता भी इस शिकायत से काफी खुश है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news