रायगढ़

उधारी नहीं देने पर सब्जी ठेले में लगाई आग, गिरफ्तार
11-Nov-2022 5:01 PM
उधारी नहीं देने पर सब्जी ठेले में लगाई आग, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 नवंबर।
चक्रधरनगर पुलिस द्वारा सब्जी बेचने वाली महिला के ठेले में आग लगाकर क्षति पहुंचाने वाले युवक पर तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में लिया गया, जिसे कल न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  

पुलिस के मुताबिक कल थाना चक्रधरनगर में  रजनी देवांगन (27 वर्ष) अम्बेडकर आवास आई.टी.आई. कॉलोनी रायगढ़ ने आगजनी के संबंध में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने सब्जी  दुकान लगाकर सब्जी बेचने का कार्य करती है। सात नवंबर की  रात्रि करीब 10 बजे अपने पति के साथ दुकान को बंद कर रही थी। तभी मोटू उर्फ राजकिशोर भुईंहर आया और पति  दुर्गेश उर्फ पिंटु देवांगन से एक हजार रूपये उधारी मांगा, जिसे उधारी रूपये देने से  इंकार किये। उसी समय मोटु उर्फ राजकिशोर धमकी देते हुए बोला कि तुम्हारे दुकान को आग लगाकर बर्बाद कर दूंगा। आठ नवंबर को सुबह करीब 4.30 बजे  दोनों पति-पत्नी दुकान आये तो देखे सब्जी दुकान पूरी तरह जल कर राख हो चुका था।

रिपोर्टकर्ता के आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध धारा 436 भादवि का अपराध पंजीबध कर विवेचना में  लिया गया। थाना प्रभारी चक्रधरनगर  निरीक्षक प्रवीण मिंज के निर्देशन में थाने के प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन हमराह स्टाफ के साथ आरोपी पतासाजी में आईटीआई कालोनी, बेलादुला की ओर रवाना हुयेऔर शीघ्र ही आरोपी मोटू उर्फ राजकिशोर भुईंहर उम्र 23 साल निवासी बेलादुला खर्राघाट माली भवन के पास थाना चक्रधरनगर की पतासाजी कर आरोपी को हिरासत  में लेकर थाना लाये जिसे आज आगजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news