रायगढ़

कारोबारी खुदकुशी, फरार आरोपी गिरफ्तार
11-Nov-2022 5:02 PM
कारोबारी खुदकुशी, फरार आरोपी गिरफ्तार

तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 नवंबर।
कारोबारी मयंक आत्महत्या मामले में फरार आरोपी शेख मोहम्मद शाहबाज को पुलिस ने गिरफ्तार  कर लिया है। मामले में तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस के अनुसार व्यवसायी मयंक मित्तल आत्महत्या मामले में  पुलिस ने मर्ग जांच में मयंक मित्तल के परिजनों, गवाहों का कथन लेकर मयंक को रूपयों के लिये धमकी देने वाले आरोपी करण अग्रवाल उर्फ करण चौधरी, शहबाज खान, धर्मेन्द्र, अफजल व अन्य के विरूद्ध धारा 452, 384, 306, 34 के तहत  27 अक्टूबर को अपराध पंजीबद्ध कर उसी दिन अपनी टीम के साथ आरोपी करण अग्रवाल उर्फ करण चौधरी, मो. अफजल और धर्मेन्द्र के ठिकानों में दबिश देकर हिरासत में लिया गया।  विवेचना दरम्यान आरोपी करण अग्रवाल अपने मेमोरेंडम कथन पर मयंक मित्तल को क्रिकेट सट्टा में हारे रुपए पैसों का तगादा करने की बात स्वीकार किया, तीनों आरोपियों को 27 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

कोतवाली पुलिस विस्तृत जांच के लिए आरोपी करण अग्रवाल उर्फ करण चौधरी का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ किया गया। वहीं अपराध पंजीबद्ध के बाद से आरोपी शेख मोहम्मद शाहबाज फरार था, जिसकी लगातार पुलिस पतासाजी कर रही थी, पुलिस टीम कोलकाता, ओडिशा व कई जिलों में भी दबिश दिया गया। आरोपी अपना लोकेशन बदल कर लुक छिप रहा था पुलिस लगातार दबाव बना रही थी और अपने मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना देने हिदायत दिया गया था, जिसे कल रात मुखबिर सूचना पर हिरासत में लेकर विस्तार पूछताछ किया गया जिससे कई अहम जानकारियां मिली है।

आरोपी शेख मोहम्मद शाहबाज उम्र 30 साल निवासी तुर्कापारा चांदनी चैक थाना कोतवाली रायगढ़ से उसका मोबाइल जप्त कर आरोपी को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news