रायगढ़

आदिवासी आरक्षण में कटौती के विरोध में भाजपा का चक्काजाम, धरना-प्रदर्शन
11-Nov-2022 5:13 PM
आदिवासी आरक्षण में कटौती के विरोध में भाजपा का चक्काजाम, धरना-प्रदर्शन


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 नवंबर।
आदिवासी आरक्षण में कटौती के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया गया। कल धरमजयगढ़ विधानसभा के घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर भालुमार चौक के पास जिला स्तरीय चक्काजाम किया गया, जो दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चला।

चक्काजाम के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यानंद राठिया ने कहा कि हमारे जनजातीय वर्गों के साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जो छलावा किया है, उसका परिणाम इस सरकार को जरूर मिलेगा, हम आदिवासी प्रकृति के उपासक है एवं छतीसगढ़ महतारी को पूजते आए हैं। हम बड़े सरल होते हं,ै पर यदि कोई हमसे छलावा करे ये हमें कतई बर्दाश्त नहीं।

जिला भाजपा के महामंत्री अरुण धर दीवान ने कहा कि एक तरफ भाजपा आदिवासी वर्ग की बेटी को देश के सर्वोच्च पद पर बैठा कर देश का राष्ट्रपति बनाती है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की सरकार हमारे आदिवासी भाइयों के आरक्षण में कटौती होते देखकर भी चुप बैठ जाती है, क्या यही इस कांग्रेस का आदिवासी प्रेम है।

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को ललकारते हुए कहा कि आज प्रदेश की जनता आपसे जानना चाहती है कि आखिर में के.पी.खांडे कौन है, जिन्हें प्रदेश सरकार उपकृत कर राज्य मंत्री का दर्जा दी है यह वही हैं, जिन्होंने न्यायालय में इस विषय के लिए अर्जी लगाई थी, और आज उन्हीं को प्रदेश सरकार राज्य मंत्री का दर्जा दे देती है। आपके इस कृत्य से जनजातीय वर्ग के हर व्यक्ति को आपकी असलियत का भान हो गया है।  

अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामनाथ बैगा ने भी इस दौरान सभा को संबोधित किया।

इस चक्काजाम में शांता साय,महेश उरांव,देवेन्द्र प्रताप सिंह,अरुण राय,श्रीमती रजनी राठिया,हरिश्चंद्र राठिया,संतोष राठिया,राधेश्याम राठिया,ताराचन्द राठिया,श्रीमती लोकेश्वरी सिदार, शांता भगत,अमलसाय राठिया,संपत उरांव,बसंत राठिया,तेजराम राठिया,धनाराम राठिया,कन्हैया राठिया,चक्रधर राठिया,जागेश सिदार ने संबोधित किया,इस चक्का जाम कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अजजा मोर्चा कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news