बलरामपुर

विधिक जागरूकता रैली निकाली
13-Nov-2022 7:32 PM
विधिक जागरूकता रैली निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 13 नवंबर।
नालसा के निर्देशानुसार गत 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ‘‘कानूनी जागरुकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण’’ तथा ‘‘हक हमारा भी तो है ’’ के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के समापन में रविवार को प्रभात फेरी/जागरुकता रैली कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायालय बलरामपुर रामानुजगंज में अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में संपन्न कराई गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी के द्वारा प्रभात फेरी हेतु हरी झंडी दिखाकर न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारी एवं शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राऐं, शास. कस्तुरबा आवासीय विद्यालय रामानुजगंज की छात्राएं पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास रामानुजगंज, शा. कन्या उमाविद्यालय रामानुजगंज के छात्रों को शहर में प्रभात फेरी हेतु रवाना किया गया। जागरुकता रैली जिला न्यायालय परिसर रामानुजगंज से निकलकर बस स्टैण्ड रामानुजगंज, गांधी चौक, भारतमाता चौक, लरंगसाय चौक से होते हुए पूरे शहर में निकाला गया। प्रभात फेरी में नागरिकों की विधिक जागरूकता के संबंध में व नारे लगाये गये। प्रभात फेरी से नगर के लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिली।

समापन रैली एवं विधिक जागरुकता कार्यक्रम में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार सोनवानी, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश मधुसूदन चन्द्राकर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज आलोक तिर्की, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेशमा बैरागी, लोक अभियोजक अविनाश गुप्ता, पैनल लॉयर अवधेश गुप्ता, एवं समस्त अधिवक्तागण तथा पी. सोनवानी, प्राचार्य, शास लरंगसाय कॉलेज, शास कस्तुरबा आवासीय विद्यालय रामानुजगंज की शिक्षिकाऐं, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास रामानुजगंज शिक्षक, न्यायालयीन कर्मचारीगण, पैरालीगल वांलिटियर्स व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news