बलरामपुर

आदिवासी युवक के इलाज में मवेशी-जमीन बिके
13-Nov-2022 7:34 PM
आदिवासी युवक के इलाज में मवेशी-जमीन बिके

विधायक बृहस्पत से मदद की गुहार, 2 लाख का चेक दिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 13 नवंबर।
बलरामपुर जिला अंतर्गत रामानुजगंज के 21 वर्षीय कोडाकु जनजाति के युवक के दाएं पैर में कैंसर होने के बाद पैर काटने की नौबत आ गई वहीं इलाज के दौरान घर के मवेशी से लेकर जमीन तक बिक गए।  परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई थी, जिससे आजीविका चलाना भी मुश्किल हो रहा था।  इस बीच परिजनों ने स्थानीय विधायक बृहस्पत सिंह से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद रविवार को श्री सिंह के द्वारा 2 लाख रुपए का चेक परिजनों को प्रदान किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कोडाकू पिता थोलका कोडाकु उम्र 21 वर्ष के दाएं पैर में कैंसर हो गया था, जिसके बाद परिजनों के द्वारा जिला चिकित्सालय बलरामपुर उसके बाद रायपुर जा कर दिखाया गया। जहां इलाज का खर्च ज्यादा बताने पर वापस अंबिकापुर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज कराया गया।

इलाज के दौरान इतनी राशि खर्च हुई की घर का पूरे मवेशी यहां तक की जमीन भी बिक गई एवं बची जमीन गिरवी रखनी पड़ी व घर की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई। घर के लोगों के सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा, जिसके बाद परिजन विधायक बृहस्पति सिंह के निवास पर पहुंचकर मदद की गुहार लगाई थी!

परिजनों के छलके आंसू
 विधायक के द्वारा जब मनोज को 2 लाख रुपय का चेक प्रदान किया गया तो मनोज एवं उसके परिजनों के आंखों में आंसू छलक पड़े। परिजन कहने लगे कि हम लोगों के सामने ऐसी स्थिति आ गई थी कि परिवार चलाना मुश्किल था ,मवेशी जमीन बिक गया था परंतु अब आजीविका चलाना भी मुश्किल हो रहा था ! इस बीच विधायक की मदद हम लोगों बड़ी राहत मिलेगी।

जरूरतमंदों की मदद जारी रहेगी, जरूरतमंदों की मदद करने पर राजनीति करना दुर्भाग्यजनक
 विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद प्यार एवं सहयोग से ही आज इस लायक हु कि लोगों की मदद कर पा रहा हूं। जरूरतमंदों की मदद इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने पर यदि किसी के द्वारा राजनीति की जाती है तो यह दुर्भाग्यजनक है। मैं ऐसे लोगों की परवाह नहीं करता एवं लोगों की मदद इसी प्रकार करते रहूंगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news