बालोद

राजहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी की अगुवाई में सैकड़ों हुंकार रैली में हुए शामिल
14-Nov-2022 3:22 PM
राजहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी की अगुवाई में सैकड़ों हुंकार रैली में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 14 नवंबर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी की ओर से महतारी हुंकार रैली में शामिल होने आई केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने काग्रेस की सरकार को जम कर निशाना लगाते हुवे कहा की काग्रेस के राज में क्यों छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर छ: हजार बहनों की इज्जत लुटी गई ? क्यों हजारों महिलाओं की अपहरण हो गया? क्यों काग्रेस राज में बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी अमानवीय घटनाएं घट रही है ।हतारी हुंकार रैली में शामिल हुये। यह तो सोचने वाली बात हैं , जब बहनें आत्महत्या करती हैं छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ भूपेश राज में 6 हजार बलात्कार के मामले हुए हैं। इन्हें शर्म आना चाहिए। जब बलात्कार पीडि़त आत्महत्या कर ले तब यहां रिपोर्ट दर्ज होती है।

तब जाकर एफआईआर होता हैं तब भी काग्रेस की सरकार सोई ही रहती हैं और ना ही कांग्रेस को जनता की चिन्ता नहीं हैं 7 केन्द्रीय मंत्री स्मृति रानी ने कहा की मैं अमेठी की बेटी छत्तीसगढ़ महतारी और उनकी बेटियों को प्रणाम करती हूँ 7 उन्होंने ने कहा की माँ महामाया की धरती में वीरांगना बिलासा को प्रणाम करती हूँ ।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों से महिला मोर्चा की कार्यकर्ता हैं पहुंची हैं मैं उनका आभार करती हूं कि वह भ्रष्ट एवं निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इस मंच के माध्यम से हुंकार भर रही हैं ।भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित इस कार्यक्रम जिलाअध्यक्ष कृष्णकांत पवार के निर्देश पर मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी की अगुवाई में जिला उपाध्यक्ष श्रीमती किरण सिन्हा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती गीता मरकाम द्वारा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ मंडल के नेता प्रतिपक्ष बॉबी छतवाल के साथ अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

भाजपा मंडल दल्लीराजहरा के कासिम कुरेशी हितेश मेश्राम भूपेंद्र श्रीवास महामंत्री महेंद्र सिंह रमेश गुर्जर मनन गुप्ता ,उमेश विश्वकर्मा, श्रीमती मनजीत कौर महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उषा आस्टीकर, नीलावती साहू ,सुखवंतीन ठाकुर, रानू ठाकुर डॉली सिंह ,विम्मी शर्मा ,सुचित्रा दास, पुष्पा सीप्पी, रेवती बक्शी ,लक्ष्मी, शांति रेखा, मोतिन कौशल्या केसरी नूरी कल्पना ज्योति विमला प्रतिमा भाजपा नेताओं तथाकार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा संगठन के निर्देश पर भूपेश बधेल सरकार के खिलाफ आन्दोलन में बढ़ चदकर भाग लिया हैं कांग्रेस सरकार महिला विरोधी सरकार हैं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि विपदा की घड़ी कोरोनाकाल में मोदी जी घर-घर अनाज पहुंचा रहे थे और भूपेश घर-घर दारू पहुंचा रहे थे। भाजपा ने जिंदगी का सामान बांटा और कांग्रेस ने मौत का। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जनता पूछ रही है कि छत्तीसगढ़ में राज किसका है, रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में हैं? सोनिया जी के हाथ में है या सौम्या जी के हाथ में है? उन्होंने सवाल उठाया कि जनता का पैसा जनता के पास क्यों नहीं पहुंच रहा है? अगर पहुंचता तो कांग्रेस राज के 4 साल में 25 हजार बच्चे इलाज के अभाव में नहीं मरते। कांग्रेस के नेतृत्व ने बच्चों के शरीर से प्राण छीन लिए। मुंह से निवाला छीना और गरीबों के सिर से छत छीन ली। उन्होंने कहा कि भूपेश जी धर्म का उपहास उडऩे पर भी सत्ता के लालच में आप मौन रहते हैं। आपके राज में क्यों नारे लग रहे हैं कि हम गौरी गणेश की पूजा नहीं करेंगे। इंसान से नहीं तो भगवान से तो डरो।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news