बालोद

आदिवासी समाज को कुछ लोग दिग्भ्रमित कर रहे-कश्यप
14-Nov-2022 3:35 PM
आदिवासी समाज को कुछ लोग दिग्भ्रमित कर रहे-कश्यप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 14 नवंबर।
बालोद जिले के आस्था के प्रतीक भोला पठार में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर प्रदेश स्तरीय रामधूनी प्रतियोगिता का आयोजन भोला पठार विकास समिति एवं रामधुनि महासंघ द्वारा किया गया जहां बतौर मुख्य अतिथि कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी शामिल हुए वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सरकार के पूर्व शिक्षा एवं आदिवासी विकास मंत्री केदार कश्यप ने किया यहां पर आदिवासी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम भी मौजूद रहे इस आयोजन के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा को याद करते हुए पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने धर्मांतरण करने वालों को खुला चैलेंज किया।

हम भगवान राम के मानने वाले
पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कड़े कहा की आज युवा पीढ़ी को बिगाडऩे लोग लगे हुए हैं यहां पर धर्मांतरण के साथ मतांतरण भी हो रहा है यहां पर आज कुछ लोग राम का विरोध करते हैं उन्होंने कहा की उनके बाप दादा को पूछना हमारे वंशज कौन है आज हमारे समाज को कुछ लोग दिग्भ्रमित कर रहे हैं उन्होंने धर्मांतरण को लेकर हल्ला बोला उन्होंने कहा की धर्मांतरण करना है तो सामने से आओ पीछे दरवाजे से नहीं भगवान श्री राम के तरफ़ उंगली उठाने वाले लोग मैं कह देता हूं वनवास के समय हमारे आदिवासियों ने साथ नहीं छोड़ा है आज तो हम भगवान के मानने वाले हैं उन्होने भगवान बिरसा मुंडा जी के बारे में कहा की वो एक ऐसे योद्धा हैं जिन्होंने 25 वर्ष की आयु में अपना सम्पूर्ण काम कर के गए जो काम महापुरुष करते हैं दिव्य आत्मा करते हैं।

आयोजनों की आवश्यकता    
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने भी इस आयोजन को संबोधित किया और कहा की इस तरह के आयोजन की आवश्यकता है ताकि धर्म संस्कृति का सरक्षण हो सके इस आयोजन में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश के अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा की आज भगवान राम से हमारा पूरा आदिवासी समाज जुड़ा हुआ है आज हमारे समाज को सहेजना बड़ा अनिवार्य है इस आयोजन में उनके साथ वरिष्ठ नेता दुर्गानंद साहू,जगदीश देशमुख, स्थानीय सरपंच आयोजन समिति के सदस्य राम सिंह ठाकुर, सुखदेव निषाद,अमृता बारले, राधेश्याम बारले अजय मोहन सहाय, भाजपा एवं भाजयुमो के कार्यकर्ता सहित अन्य भी शामिल रहे।

प्रत्येक वर्ष होता है आयोजन
भोला पठार में यह आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है आदिवासी समाज सहित पूरे जिले एवं प्रदेश के हर वर्ग समाज के लोगों की आस्था इस पठार से जुड़ी हुई है किदवंती है कि जब माता सीता का हरण हुआ था तब भगवान राम इस पर्वत से होकर गुजर थे और यहां पर माता सती ने भगवान राम की परीक्षा ली थी इसे दंडकारण्य क्षेत्र भी कहा जाता है भगवान राम के दर्शन के लिए भगवान शिव यहां प्रकट हुए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news