मोहला मानपुर चौकी

कांग्रेसियों ने आठवें दिन खुर्सीपार से सिंघाभेड़ी तक की पदयात्रा
14-Nov-2022 4:06 PM
कांग्रेसियों ने आठवें दिन खुर्सीपार से सिंघाभेड़ी तक की पदयात्रा

भूपेश सरकार की उपलब्धियां एवं योजनाओं का किया प्रचार-प्रसार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी , 14 नवंबर ।
भारत जोड़ो यात्रा के आठवें दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भर्रीटोला, खुर्सीपार, चिखली, होडीटोला, आमाटोला होते हुए सिंघाभेड़ी तक पदयात्रा की। यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सर्वधर्म समभाव एवं भाईचारा का संदेश देते कांग्रेस के भूपेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई।

यात्रा के आठवें दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि किसान नेता चंदू साहू व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अगुवाई में भर्रीटोला खुर्सीपार से यात्रा प्रारंभ की। 10 किमी की यात्रा का शुभारंभ कचकोहड़ो भर्रीटोला में छत्तीसगढ़ महतारी व भारत माता की पूजा-अर्चना कर किया गया। यात्रा के दौरान रास्तेभर कांग्रेस कार्यकर्ता नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का आह्वान करते सर्वधर्म  समभा का संदेश देते रहे।

आठवे दिवस के इस यात्रा में पूर्व मंत्री गोवर्धन नेताम, मंडी उपाध्यक्ष उदेराम साहू, जिला कांग्रेस सचिव बेनीप्रसाद साहू, सेक्टर प्रभारी जसवंत साहू, मंडी सदस्य मदन कामले, युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष देव पन्द्रो, पार्षद मनीष बंसोड, विनोद डेहरिया, सरपंच धर्मेन्द्र साहू, जयपाल यादव, जिला पंचायत की पूर्व सदस्य मीना नेताम, सरपंच बोहरन सिंह ठाकुर, सरपंच चेतन मलगामे, श्यामसाय ठाकुर, सरपंच सुखंतीन कस्तुरे, सरपंच लिलेश्वरी मंडावी, आत्माराम चंद्रवंशी,  कन्हैया साहू, दुर्गा चंद्रवंशी, आसकुमार उमरिया, पुराणिक पटेल, थानेश्वर निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

भाजपा के कार्यकाल में आसमान छू रही महंगाई : चंदू

ग्राम चिखली व आमाटोला एवं सिंघाभेड़ी में सभाएं की गई। सभा में विधायक प्रतिनिधि किसान नेता चंदू साहू ने बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के लिए भाजपा एवं प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नोटंबदी, जीएसटी तथा ईधन के दाम बढ़ाने व पूंजीपतियों का कर्जा माफी से भाजपा के मात्र आठ साल के कार्यकाल में महंगाई आसमान छू रही है और देश में बेरोजगारी को युवाओं का भविष्य खराब कर दिया है। श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं भाजपा ने वर्ष 2014 में सत्ता में आने के लिए 200 दिनों में महंगाई कम करने एवं हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था।  इसके अलावा अच्छे दिन, कालाधन वापस लाने, किसानों की आय दोगुनी करने हर भारतवासी के खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख डालने सहित कई लोक लुभावन वायदे किए, जो आज तक पूरे नहीं हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news