कोरिया

बच्चों की आंखों की समय-समय पर जांच होनी चाहिए-अंबिका
14-Nov-2022 7:51 PM
बच्चों की आंखों की समय-समय पर जांच होनी चाहिए-अंबिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बैकुंठपुर (कोरिया), 14 नवंबर।
बच्चों की आंखों की समय-समय पर जांच होती रहना चाहिए, बच्चों को पता ही नहीं चल पाता है कि उनकी दृष्टि कमजोर हो गई है। बाल दिवस पर यह साप्ताहिक आयोजन बच्चों की लिए बेहद लाभप्रद है। 

चश्मा लगाने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए। मंै खुद चश्मा लगाती हूं। उक्त बातें संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने बाल दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित 5 से 15 वर्ष तक के बच्चों के नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण के कार्यक्रम में कही।

14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस सेंगर के निर्देश पर स्वामी आत्मानंद स्कूल में नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण का कार्यक्रम रखा गया, जिसका शुभारंभ संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने किया। 

इस अवसर पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस सेंगर ने बताया कि 14 से 20 नवंबर तक चलने वाला यह साप्ताहिक आयोजन अविभाजित कोरिया के सभी विकासखंडों में होगा, 12 सौ बच्चों की आंखों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। 

उन्होंने बताया कि इसका संचालन जिला अंधत्व निवारण समिति की ओर से किया जा रहा है, बीते वर्ष 100 प्रतिशत लक्ष्य का हमने हासिल किया था। 

इस अवसर पर संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, सीएमएचओ डॉ. आरएस सेंगर, स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य अभय शर्मा, आरपी गौतम के साथ काफी संख्या में स्कूल का स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news