कवर्धा

स्कूलों में बाल दिवस पर कई कार्यक्रम
15-Nov-2022 3:30 PM
स्कूलों में बाल दिवस पर कई कार्यक्रम

बोड़ला, 15 नवंबर। सोमवार को विकासखंड के सरकारी एवं निजी स्कूलों में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूलों में बाल दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल के शिक्षकों व बच्चों ने पंडित नेहरू की तरह चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। विद्यालयों में अनेक प्रकार के कार्यक्रम रखे गए-जैसे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बाल मेला खेल प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम पेंटिंग प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम रखे गए। प्राथमिक माध्यमिक शालाओं में चाचा नेहरू के जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति में केक भी काटा गया। कार्यक्रम में शिक्षिका शारदा जायसवाल यशोदा धुर्वे सुरेश चंद्रवंशी हेड मास्टर को संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहे। 

न्यू लाइट में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
बाल दिवस के अवसर पर नगर के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम स्कूल न्यू लाइट पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में छोटे छोटे मोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news