खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

घोर नक्सली क्षेत्रों में पहुंचीं एसपी, ग्रामीणों और जवानों का हौसला बढ़ाया, बच्चों को किया प्यार
15-Nov-2022 3:59 PM
घोर नक्सली क्षेत्रों में पहुंचीं एसपी, ग्रामीणों और जवानों का हौसला बढ़ाया, बच्चों को किया प्यार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 15  नवंबर।
एसपी अंकिता शर्मा ने संवेदनशील थाना गातापारा एवं बकरकट्टा क्षेत्र के घोर नक्सली ग्रामों में संयुक्त रूप से टाटीढार, संजारी के जंगल ग्राम में पैदल भ्रमण कर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनके जीवन शैली व दिनचर्या के विषय में जानकारी ली।
संवेदनशील नक्सल ग्राम समुंदर पानी में सिविक एक्शन कैंप लगाकर हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों से मिलकर उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।

एसपी शर्मा ने खेल सामग्री वितरण कर युवाओं और बच्चों के साथ कैरम बोर्ड, क्रिकेट खेल कर ग्रामीणों एवं पुलिस बल का हौसला बढ़ाया । प्राथमिक स्कूल के बच्चों द्वारा स्कूल बैग की मांग की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपहार स्वरूप बच्चों को बैग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।

सिविक एक्शन कार्यक्रम के बाद एसपी शर्मा ने पुलिस टीम के साथ बाइक से सालेहवारा ,रामपुर ,हाथी झोला,कालीघाट ,समुंदर पानी ,बकरकट्टा कुमरबाड़ा, जुरलाखार,कौवा बहरा, झाझरिया ,काशी बाहरा, लांमरा, बेताल रानी घाटी, देवरचा, बुढ़ानभाट इत्यादि ग्रामों का दौरा करते हुए छुई खदान से होते हुए खैरागढ़ पहुंची।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को खुद के बीच पाकर ग्रामीणऔर बच्चे बेहद खुश हुए। इस दौरे में गातापार थाना प्रभारी जितेद़ डहरिया, बकरकट्टा थाना प्रभारी सक्ती सिंह जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी के जवान मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news