खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

गरीबों की राशि सहारा में कैद, अब तक नहीं हो पाया आवेदकों का भुगतान
15-Nov-2022 4:01 PM
गरीबों की राशि सहारा में कैद, अब तक नहीं हो पाया आवेदकों का भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 15  नवंबर।
सहारा इंडिया में अपनी गाड़ी कमाई वापसी के इंतजार में लोगों को प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी अब तक राहत नहीं मिल पाई है। गरीब तबके के लोग अपने खून पसीने की कमाई को सहारा इंडिया में जमा किए थे, जिसका अब तक भुगतान नहीं हो पाया। रसूखदारों का भुगतान हो चुका है ।

लोगों का आरोप है कि अपने खून पसीने की कमाई में भी दुआ भेदी किया जा रहा है। मई में राजनांदगांव जिला प्रशासन ने जिले भर में सहारा कंपनी में आरडी, फिक्स सहित बड़े पैमाने पर जमा की गई राशि के लिए निवेशकों से आवेदन भी मंगाए गए थे।
खैरागढ़ ब्लॉक में भी हजारों से अधिक लोगों ने सहारा इंडिया में अपनी खून पसीने की गाड़ी कमाई की राशि पाने आवेदन जमा किए थे। राजनांदगांव में सहारा के निवेशकों को राशि का प्रशासन ने भुगतान शुरू कर दिया, लेकिन खैरागढ़ इलाके में जमा कराए गए आवेदकों की राशि का भुगतान अब तक नहीं होने से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। चिटफंड से राशि वापसी के लिए प्रशासन द्वारा लिए गए आवेदनों के दौरान खैरागढ़ ब्लॉक मुख्यालय में सहारा इंडिया कंपनी से राशि वापसी के लिए लोगों ने अपना आवेदन जमा किया था। जिसमें लगभग 2 करोड़ की राशि हितग्राहियों को मिलनी है।

राजनांदगांव जिला मुख्यालय में सहारा इंडिया के 4 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी के बाद डायरेक्टरों ने प्रशासन को 15करोड़ का भुगतान करने का हवाला दिया था ।
इसके बाद कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासन को पत्र भेजकर सहारा इंडिया की राशि जमा करने वाले की पूरी सूची मांगी थी। स्थानीय प्रशासन द्वारा इस अभियान में सहारा में जमा राशि वापस पाने लोगों ने आवेदन जमा किए थे। इन आवेदनों में दस्तावेजी , बैंक खाता सहित अन्य जानकारी पूरीकर राजनांदगांव जिला प्रशासन को भेजी गई थी। ताकि निवेशकों की राशि वापस मिल सके। आवेदनों का कार्य 30 मई तक पूरा कर जिला प्रशासन को भेजे जाने के बाद भी ब्लॉक के निवेशकों को अब तक सहारा की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। आवेदक अब राशि पाने के लिए फिर प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं। इसके उपरांत भी अभी तक यहां के निवेशकों को भुगतान नहीं किया गया।
निवेशकों का कहना है कि इंतजार की घड़ी खत्म होते जा रहे हैं। अगर राशि उपलब्ध नहीं हुई तो निवेशक हड़ताल करने का मन बना रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news