बिलासपुर

कई शहरों में घूम-घूमकर चोरियां करने का आरोपी गिरफ्तार
15-Nov-2022 4:02 PM
कई शहरों में घूम-घूमकर चोरियां करने का आरोपी गिरफ्तार

सवा तीन लाख के मोबाइल फोन जब्त, रुपये घूमकर उड़ा दिए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 15 नवंबर।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने एक मोबाइल दुकान में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में आरोपी को डोगरगढ़ से गिरफ्तार किया है।

गौरेला में इंडियन बैंक के सामने स्थित दिनेश मोबाइल शॉप से 7 महंगे फोन और गल्ले में रखे 50 हजार रुपये की 11 नवंबर की रात में चोरी हो गई थी। मामले की रिपोर्ट दुकानदार ने दर्ज कराई, उसके बाद एसपी उदय किरण और एएसपी अर्चना झा ने जांच के लिए पुलिस टीम बनाई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान का प्रयास किया गया और कुछ पुराने रिकॉर्ड खंगाले गए।

पता चला कि आरोपी नागपुर, महाराष्ट्र की ओर गया है। पुलिस ने उसे डोंगरगढ़ से ढूंढ निकाला। आरोपी यादराम पटेल महासमुंद जिले के पिथौरा थाना के फरौदा गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि वह अलग अलग शहरों में इसी तरह की कई चोरियां कर चुका है। छत्तीसगढ़ के अभनपुर, रायपुर और तोरवा बिलासपुर की दुकानों में भी उसने मोबाइल दुकानों में टिन के शीट हटाकर चोरियां की है।आरोपी ने जो 7 मंहगे मोबाइल फोन चुराए थे, उन्हें बेचने की कोशिश की लेकिन नहीं बिक पाए। ये सभी उसके पास से बरामद कर लिए गए हैं। दुकान से चुराए गए 50 हजार रुपये को उसने खाने-पीने घूमने और कपड़ा खरीदने में खर्च कर देना बताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news