बालोद

मंदिर में नंदी पी रहे जल! वीडियो फैला, लोगों की भीड़ उमड़ी
15-Nov-2022 4:43 PM
मंदिर में नंदी पी रहे जल! वीडियो फैला, लोगों की भीड़ उमड़ी

बालोद, 15 नवंबर । बालोद ब्लॉक के ग्राम सांकरा जगन्नाथपुर में नंदी के पानी पीने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हंै और इसे लोग आस्था से जोडक़र देख रहे हैं। दरअसल ग्राम साकरा में एक हनुमान मंदिर परिसर है और यहां पर पत्थर की भगवान नंदी की मूर्ति बनी हुई है और लोगों का कहना है कि इस पत्थर की मूर्ति में भगवान नंदी स्वयं प्रकट हुए हैं और वे भक्तों के हाथों से जल ग्रहण कर रहे हैं। दरअसल पूरा मामला सोमवार शाम का बताया जा रहा है अब वीडियो वायरल हो रहा हैं।

तेजी से फैली बात-जिसके बाद यह बात तेजी से फैल गई और पूरे जिले में इस बात की चर्चा होने लगी और अब लोग भगवान के दर्शन करने दूर-दूर से पहुंच रहे हैं यहां पर लोगों की भीड़ लगी हुई हंै और चम्मच में जल लेकर भगवान नंदी को पिलाने की कोशिश कर रहे हैं। और कुछ भक्तों का कहना हंै कि भगवान नंदी जल भी पी रहे हैं।

आस्था से जुड़ा मामला-सरपंच वारुणी देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर भगवान नंदी भक्तों के हाथों से जल पी रहे हैं और यह बात शत-प्रतिशत सत्य हंै दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे हैं। हालांकि इस बात के कई कारण हो सकते हैं कि आखिर जल कहां खाली हो रहा हंै। परंतु किसी भी तरह के वैज्ञानिक दृष्टिकोण की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई हंै फिलहाल भगवान नंदी को जल चढ़ाने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news