दन्तेवाड़ा

नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों का निराकरण
15-Nov-2022 7:03 PM
नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों का निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 14 नवम्बर। जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा, किशोर न्याय बोर्ड दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर के व्यवहार न्यायालय में तथा तीनों राजस्व जिला- दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर के राजस्व न्यायालयों में एक साथ नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जा़हिद कुरैशी के निर्देशानुसार इस लोक अदालत के लिए कुल 9 खण्डपीठ का गठन किया गया था । इसमें प्री-लिटिगेशन के बैंक, विधुत, नलजल, बीएसएनएल एवं राजस्व न्यायालयों को मिलाकर के कुल- 3126 प्रकरण रखे गये थे जिनमें से कुल-1185 मामले निराकृत हुए जिसमें प्री-लिटिगेशन के कुल-17,40,861/- राशि का अवार्ड पारित किया गया ।

इसी प्रकार न्यायालय में लंबित नियमित मामले कुल- 741 रखे गये थे जिनमें से कुल-516 मामलों का निराकरण करते हुए कुल-64,04,200/ राशि का अवार्ड पारित किया गया।  इस प्रकार सभी मिलाकर इस लोक अदालत में कुल-3867 प्रकरण रखे गये थे जिसमें से कुल-1701 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल-81,45,061/- का अवार्ड पारित किया गया । उक्त लोक अदालत वर्चुअल एवं भौतिक दोनों रूप में आयोजित किया गया था ।

नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण दंतेवाड़ा के खण्डपीठ क्रमांक 1 के पीठासीन श्रीमान् जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अब्दुल जा़हिद कुरैशी के न्यायालय के मोटर दुर्घटना दावा/सिविल प्रकरणों में कुल 04 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल राशि 31,15,000.../-रू. का अवार्ड पारित किया गया ।

प्रवीण कुमार प्रधान, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल-04 दावा प्रकरणों का निराकरण करते हुए 1,90,000/-का अवार्ड पारित किया गया । दीपक कुमार देशलहरे, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल-01 प्रकरण का निराकरण करते हुए 12,00,000/-का अवार्ड पारित किया गया।

शान्तनु कुमार देशलहरे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ,नक्सल कोर्ट, दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल-03 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 10,25,000/-रू. का अवार्ड पारित किया गया।  शैलेश शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ,एफटीसी, दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल-05 विभिन्न प्रकरणों का निराकरण  किया गया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर एंव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बचेली के द्वारा भी अधिक से अधिक मामलें इस लोक अदालत में राजीनामा हेतु रखे गये और कुल-499 रेगुलर मामलों का निराकरण किया गया ।

अब्दुल जा़हिद कुरैश  जिला न्यायाधीश, दंतेवाड़ा के न्यायालय के मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण में वाहन दुर्घटना के फलस्वरूप् मृत्यु के मामले में आवेदकगण ने न्यू इंडिया इं.कं.लि. बस्तर जगदलपुर के साथ आज कुल-12,00,000/- रू. में समझौता किया और मामले का सहजता से निराकरण हुआ । इस समझाईश में न्यायालय के अलावा खंडपीठ के सदस्य दिनेश सिंह राठौर अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता पवन शर्मा का भी योगदान रहा है ।

शैलेश शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ,एफटीसी, दंतेवाड़ा के न्यायालय में  एक पारिवारिक मामला वर्ष 2019 से लंबित था, जिसमें पक्षकार का विवाह वर्ष 1996 में हुआ था, वे विवाह के 15-16 वर्ष बाद तलाक का आवेदन प्रस्तुत किए थे । दोनों पारस्पिरिक सहमति से विवाह विच्छेद कराना चाहते थे, परंतु आज नेशनल लोक अदालत में माननीय जिला न्यायाधीश, श्री अब्दुल जा़हिद कुरैशी, एवं सुलहकर्ता सदस्यगण तथा ओंकारेश्वर समरथ अधिवक्ता एवं हरिलाल डेगल अधिवक्ता दंतेवाड़ा के द्वारा, सामाजिक कार्यकर्ता सुमनप्रभा यादव एवं उक्त पीठासीन अधिकारी श्री शैलेश शर्मा के द्वारा पक्षकारों को समझाईश दिए जाने पर दोनों पति-पत्नी पारस्परिक सहमति के आधार पर अपना प्रकरण वापस लेने के लिए तैयार हो गये और अपने परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए साथ-साथ रहना स्वीकार किए और विवाह विच्छेद की याचिका वापस ले लिए ।

उनके मध्य कोई विवाद नहीं रह गया। उनका पारिवारिक विवाद का आज न्यायालय में ही समाधान हुआ और न्यायालय से ही साथ साथ घर गये और एक परिवार टूटने से बच गया तथा टूटा हुआ परिवार एक हो गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news