कोरिया

भागवत कथा 23 से
16-Nov-2022 2:33 PM
भागवत कथा 23 से

बैकुंठपुर (कोरिया), 16 नवंबर। शहर में बीते कुछ दिनों से गढेलपारा मंगलम कम्पाउण्ड एवं प्रेमाबाग मंदिर परिसर में श्रीमद भागवत कथा का संचालन किया ही जा रहा है और इसी बीच एक और श्रीमद भागवत कथा महापुराण शहर से लगे ग्राम जनकपुर में आयोजित होने वाला है।

जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक द्वारका गुप्ता एवं पूर्व नपा अध्यक्ष किशोरी गुप्ता के द्वारा स्व. बाबूलाल गुप्ता, स्व. रामऔतार गुप्ता तथा स्व. आदर्श गुप्ता की स्मृति में 23 से 29 तक सप्तदिवसीय श्रीमद भागवत कथा महापुराण  का आयोजन किया जायेगा। पहले दिन 23 नवंबर को कलश यात्रा सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा  इसके साथ ही श्रीमद भागवत कथा महापुराण सात दिनिों तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगा। इसके बाद 29 नवंबर को हवन एवं पूर्णाहूति दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हेागा और 30 नवंबर को विशाल भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजन ग्राम जनकपुर नजीर अजहर पेट्रोल पंप के आगे आयोजित होगा। जिसमें कथा व्यास पं. सुरेशानंद जी महारा चित्रकूट वाले द्वारा श्रीमद भागवत कथा सुनाई जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news