खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

रानी रश्मि देवी महाविद्यालय को मिला पहली बार में ही बी ग्रेड
16-Nov-2022 3:52 PM
रानी रश्मि देवी महाविद्यालय को मिला पहली बार में ही बी ग्रेड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 16  नवंबर।
नैक की टीम ने 10 नवंबर से 2 दिन तक लगातार महाविद्यालय का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार की थी। सकारात्मक रुख देखने के बाद खैरागढ़ के रानी रश्मि देवी महाविद्यालय को बेहतर ग्रेडिंग की उम्मीद थी। निरीक्षण रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज करने के 3 दिन बाद ही नैक ने अपना परिणाम घोषित कर दिया। पहले प्रयास में बी ग्रेड मिलने के बाद अब महाविद्यालय की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद बढ़ गई है।

महाविद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र साखरे ने बताया कि महाविद्यालयों में व्यवस्थाओं की कमी के बाद भी शिक्षकों की मेहनत रंग लाई । विपरीत परिस्थिति में भी यहां पढ़ाई की बेहतर सुविधा होने और परीक्षा परिणाम बेहतर होने के चलते ग्रेडिंग में इनका लाभ मिला ।शिक्षकों की कमी के बाद भी यहां जनभागीदारी प्रबंधन,स्थानीय स्तर पर शिक्षकों को रखकर नियमित पढ़ाई की व्यवस्था बनाते रहे हैं। जिसके चलते यहां उपलब्ध सीटों में अधिक आवेदन हर साल आते हैं। महाविद्यालय का परिणाम भी काफी अच्छा रहा है। खैरागढ़ महाविद्यालय में स्थानीय व्यवस्था के चलते प्रबंधन की स्थिति ठीक है।

पहली बार में ही बी ग्रेड मिलने से प्रबंधन का हौसला बढ़ा है। ग्रेडिंग के बाद महाविद्यालय की कमी और खामियों में सुधार की उम्मीद है। शासन से फंडिंग मिलने से कई अन्य सुविधाएं भी अब महाविद्यालय में उपलब्ध हो जाएगी। इसका सीधा असर छात्रों पर दिखेगा। छात्र छात्राओं की भी संख्या बढ़ेगी। महाविद्यालय की बी ग्रेडिंगअगले 5 साल तक जारी रहेगी। सरकार से फंड सहित अन्य व्यवस्थाएं बढ़ाई जाएगी।

कम समय में ही बेहतर तैयारी के चलते नैकटीम में शामिल रहे दिल्ली, केरल और तमिलनाडु के सदस्यों ने काफी तारीफ की। दो दिन तक चले नैक ग्रेडिंग में 5 साल का महाविद्यालय का रिकॉर्ड, शिक्षकों की दैनिक गतिविधियां , 5 साल में हुए विभिन्न कार्यक्रमों, परीक्षाओं के परिणाम, खेलों में चयन, आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम , महाविद्यालय भवन का साफ सफाई व्यवस्था, खेल मैदान, छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं ,शिक्षण व्यवस्था, इसके लिए बनाई गई तैयारी, राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियां देखी थी। निरीक्षण में नैट टीम को प्राचार्य जितेंद्र खरे ने महाविद्यालय का प्रेजेंटेशन देते जिसमें सभी संकायों की स्थिति, पढ़ाई ,सुविधा, व्यवस्था की जानकारी दी।

स्नातकोत्तर संकाय की प्रस्तुतीकरण में पिछले 5 साल के परिणाम ,लैब की स्थिति और वहां मौजूद सुविधाएं ,छात्रों की खेल, संस्कृतिक सहित छात्रों की स्थिति देखा। महाविद्यालय के भ़मण के दौरान नैकटीम ने महाविद्यालय में स्थित छात्रों के लिए बनाए गए वाचनालय, महाविद्यालय के इंटरनेट ,वाईफाई को भी गहराई से देखा था। बी ग्रेड मिलने से महाविद्यालय के शिक्षक ,छात्र-छात्राएं , प्रबंधन व नगरवासी में काफी उत्साह दिखा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news