बलौदा बाजार

छात्रावास अधीक्षकों की समीक्षा बैठक
16-Nov-2022 4:39 PM
छात्रावास अधीक्षकों की समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,16 नवम्बर।
कलेक्टर रजत बंसल निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में  आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास अधीक्षकों की कार्यों की समीक्षा जिला पंचायत सभागार में की गई। 

उन्होंने कहा कि छात्रावास में खाद्यान्न उठाव में पारदर्शिता लाने मीनू चार्ट के अनुसार भोजन व्यवस्था कराने, छात्रावास की संचालन सुचारू रूप से करने, अधीक्षको की उपस्थिति, छात्र-छात्रओं की उपस्थिति संबंधी जानकारी हासिल की। साथ ही छात्रावस भवनों के रख-रखाव, किचन गार्डन, नवाचार, बच्चों को सुचारू रूप से अध्यापन कार्य में मदद करने को कहा। विशेष रूप से कन्या छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे प्रतिदिन चालू रखने एवं महिला होम गार्ड के नियमित रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। 

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य में औचक निरीक्षण करने के भी बात कही। उन्होंने कई बिंदुओं पर अधीक्षकों से चर्चा कर जानकारी लिया। अधीक्षकों ने भी सीईओ श्री वर्मा से अपनें विचार भी साझा किये। 

इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान,सहायक आयुक्त पी.सी लहरे,प्रभारी प्राचार्य एकलव्य स्कूल सोनाखान प्रांजल प्रजापति, प्रभारी मंडल संयोजक के.पी ध्रुव, मोहर साय,अजय श्री जायसी,एम.पी बांधे,चोवाराम ध्रुव,कुमार ध्रुव सहित सभी हॉस्टल अधीक्षक उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news