रायगढ़

स्कूल व कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम
16-Nov-2022 4:46 PM
स्कूल व कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 नवंबर।
जिले में 14 से 20 नवंबर तक मनाये जा रहे बाल सुरक्षा सप्ताह दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर आज विभिन्न थानाक्षेत्र अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी परिप्रेक्ष्य में सुरेशा चैबे उप सेनानी 6वीं वाहिनी छसबल के हमराह जिले की पुलिस महिला रक्षा टीम डीपीएस स्कूल एवं डीपीएस बीएड कॉलेज पहुँचकर छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया गया। स्कूली बच्चों को बाल अपराधों एवं बाल अधिकारों की जानकारी  दिया गया, साथ-साथ गुड टच एवं बैड टच बताकर ऐसी घटनाओं को बिना डरे अपने टीचर एवं माता-पिता को बताने कहा गया। कॉलेज की छात्राओं को घरेलू हिंसा, सायबर सम्बंधी अपराधों, व्हाट्सएप, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे आनलाईन फ्राड, मोबाइल सेफ्टी डिवाईट टिप्स की जानकारी दिया गया और सायबर क्राइम से बचने के उपाय बताये गये।

इसी क्रम में तराईमाल, गेरवानी स्कूल में पूंजीपथरा पुलिस तथा तमनार कॉलेज में थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा छात्राओं को यौन अपराधों, साइबर अपराधों, मानव तस्करी के दुष्प्रभाव पर विस्तृत जानकारी दिया गया और बचाव के उपाए बताये गये । थाना प्रभारी तमनार द्वारा छात्राओं को अवांछनीय घटनाओं को अपने अभिभावक और सहेलियों के साथ साझा करने कहा गया और यदि कोई व्यक्ति बुरी नजर रखता है तो बिना किसी दबाव के परिवार के साथ पुलिस थानों में पहुँचकर सहायता लेने और ऐसे व्यक्तियों को सजा दिलाने प्रेरित किया गया।

कल बाल दिवस के अवसर पर धरमजयढ़ कन्या छात्रावास की छात्राएं थाना धरमजयगढ़ का भ्रमण की, इस दौरान थाना प्रभारी उप  निरीक्षक नंदलाल पैंकरा व स्टाफ मौजूद थे । छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया ।
पुलिस सेवा में भविष्य बनाने के संबंध में बच्चों के पूछे गये सवालों का थाना प्रभारी नंदलाल पैंकरा द्वारा जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news