गरियाबंद

ग्रामीण की करंट से मौत, दोषियों पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग, ज्ञापन
16-Nov-2022 5:18 PM
ग्रामीण की करंट से मौत, दोषियों पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग, ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,16 नवंबर। कोलियारी-लखना नाले में एनीकेट निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण के दौरान करंट की चपेट में आने से सोमवार को ग्रामीण की मौत के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार को परिजनों व जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार को ग्राम कोलियारी के ग्रामीण,मृतक के परिजन एवं भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन,भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,आम आदमी पार्टी के नेता मोहन चक्रधारी,कुर्रा सरपंच गोवर्धन तारक,भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री मनीष देवांगन, अल्पसंख्यक मोर्चा के रेशमसिंह हुंदल ईश्वरी देवांगन, नवल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण देर शाम तक नवापारा तहसील कार्यालय एवं पुलिस थाना पहुंचकर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा राशि जीवन यापन के लिए एवं दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा,वहीं सरपंच पति के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करते हुए भी ज्ञापन तहसीलदार रीमा मरकाम को सौंपा है।

गौरतलब है कि सोमवार को ग्राम कोलियारी-लखना के नाला में स्टॉप डेम निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया जा रहा था वहां पर हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, घटना के बाद ग्रामीणों के साथ भाजयुमो के नेता किशोर देवांगन घटना कि निष्पक्ष जांच एवं उचित मुआवजे की मांग को लेकर देर रात तक घटना स्थल मृतक के शव के पास पर डटे रहे। श्री देवांगन द्वारा

स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को विभागीय कर्मचारी होने का दस्तावेज दिखाने की मांग करने पर उपस्थित कर्मचारी ने अपना विभागीय दस्तावेज विभागीय होने का दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

बहरहाल मृतक के परिजनों के जीवन यापन के लिए ज्यादा से ज्यादा मुआवजा राशि देने एवं घटना में दोषी व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर थानेदार एवं सिंचाई विभाग के एसडीओ को सौंपा है जिस पर अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई की आश्वासन दिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news