खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ
16-Nov-2022 5:55 PM
बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 16 नवंबर। 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविशंकर सत्यार्थी जिला केसीजी के निर्देशानुसार व बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन तथा डीपीएम बृजेश ताम्रकार के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथियों के द्वारा हरि झंडी लहरा कर चिरायु टीम, नेत्र सहायक अधिकारी टीम व अन्य स्वास्थ्य अमले को मंगल तिलक लगाकर रवाना किया गया।

नगर के सक्रिय समाज सेवी निर्मल त्रिवेणी अभियान के संचालक भागवत शरण सिंह, शांतिदूत संस्था के संस्थापक अनुराग तुर्रे, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक सुरेंद्र सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष रूप में डॉ. पंकज वैष्णव, डॉ. प्रीति वैष्णव डॉ. बोदन परते अस्थि रोग विशेषज्ञ उपस्थित हुए।

तदोपरांत स्थानीय आत्मानंद स्कूल में विधायक प्रतिनिधि (स्वास्थ्य सेवा) व वरिष्ठ समाजसेवी नासिर मेमन व स्वास्थ्य सभापति दीपक देवांगन, समाजसेवी अनुराग तुर्रे मुख्य आतिथी के रूप में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के संदेश का वाचन कर हितग्राही विद्यार्थियों को जिला अंधत्व नियंत्रण समिति द्वारा प्रदत्त चश्मे का नि:शुल्क वितरण किया गया। नेत्र सहायक अधिकारी पूर्णिमा चंदेल, जी एल देवांगन के द्वारा उपस्थित लगभग 400 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया।

 

जिसमें कुछ विद्यार्थियों को जो दृष्टि दोष से पीडि़त थे को उचित चश्मा देकर नेत्र सुरक्षा संबंधित जानकारी तथा उचित सलाह दिया गया। शाला के प्राचार्य रोशन वर्मा एवं उनके स्टाफ शिक्षकों का सक्रिय योगदान रहा।

इसी क्रम में सिविल अस्पताल खैरागढ़ में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 110 नेत्ररोगियों का नेत्र परीक्षण कर नि:शुल्क दवाई व चश्मा दिया गया। व 25 मोतियाबिंद के रोगी चिन्हित किए गए जिन्हें तत्काल उदयाचल नेत्र चिकित्सालय में सुरेश मंडावी वाहन चालक के द्वारा नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रदान कर लेंस प्रत्यारोपण हेतु ले जाया गया।

उक्त समस्त कार्यक्रम सिविल अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी दुर्गेशनंदिनी की सराहनीय सेवा व कुशल संचालन में सम्पन्न हुआ।

चिरायु टीम के डॉ. नेहा साहू, डॉ. लक्ष्मी नारायण मंडावी, संतोष देवांगन,  भेखचन्द साहू भारती निर्मलकर, श्रद्धा देवांगन, अन्य स्वास्थ्य स्टॉफ सुशील वर्मा  जमुना पटेल, किरण वर्मा, भुनेश्वरी कौशिक, पुष्पा शोरी सहित शिक्षक गण के सक्रिय सहभागिता प्रदान किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news