बेमेतरा

अभियान चलाकर बनायें स्कूली बच्चों की जाति प्रमाण पत्र
16-Nov-2022 6:00 PM
अभियान चलाकर बनायें स्कूली बच्चों की जाति प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 16 नवंबर। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने मंगलवार को जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होने विभागवार लंबित आवेदनों की जानकारी ली और समय सीमा के भीतर लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधीश ने राजस्व अधिकारियों से तहसीलवार अभियान चलाकर स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के संबंध में कृषि सहाकारिता एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। राजस्व अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र के धान उर्पाजन केन्द्रों का भ्रमण अवश्य करें। श्री शुक्ला ने कहा कि धान उपार्जन के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।   बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की स्थिति, शासकीय स्कूल खुलनें एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, राशनकार्ड ,राशन दुकान खुलने एवं राशन वितरण की स्थिति, नलजल योजना की स्थिति, हाट बाजार क्लीनिक की स्थिति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान, आंगनबाड़ी केन्द्रों के खुलने एवं पूरक पोषण आहार वितरण की स्थिति, मनरेगा के अन्तर्गत मजदूरी भुगतान की स्थिति एवं पंचायतों में सचिव की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा राजस्व पुस्तक परिपत्र आरबीसी 6-4 के तहत लंबित मुआवजा राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में दो-दो महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने के निर्देश दिए है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news