बलरामपुर

कन्हर वैली पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव
16-Nov-2022 7:03 PM
कन्हर वैली पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,16 नवंबर।
नगर के वार्ड क्रमांक 5 में संचालित कन्हर वैली पब्लिक स्कूल का भव्य वार्षिक उत्सव कार्यक्रम लरंगसाय कम्युनिटी हॉल में विधायक बृहस्पत सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे की मौजूदगी में आयोजित किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, वहीं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बाल चौपाटी का भी आयोजन किया गया। विधायक ने बच्चों को खेलकूद सामग्री दी, वहीं स्कूल के लिए वाटर फिल्टर ,वाटर कूलर व लाइब्रेरी के लिए 50 हजार रुपय देने की घोषणा की गई।

इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कन्हर वैली पब्लिक स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल के द्वारा जिस प्रकार से प्रयास किए जा रहे हैं समय-समय पर विविध कार्यक्रम कराए जा रहे हैं वह निश्चित रूप से सराहनीय है। 

श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से स्कूल के बच्चों के द्वारा स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, यह निश्चित रूप से स्कूल प्रबंधन के कार्यों को दर्शाता है।

नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने भी कन्हर वैली पब्लिक स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि कम समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ- साथ स्कूल के द्वारा अन्य गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। हम सब स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 

इस दौरान जनपद सीईओ वाड्रफनगर कुमार प्रमोद सिंह जनपद सीईओ राजपुर विनोद जयसवाल, पार्षद अशोक जयसवाल ,किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे, विद्यालय के व्यवस्थापक कुमार अभिषेक, विक्रमजीत सिंह, प्राचार्य राहुल सोनी,अभिषेक सिंह सहित शिक्षक एवम शिक्षिकाएं अंजय मेहता,उमेश कुशवाहा अभिनय मिश्रा, रीतेश तिवारी, विनोद तिर्की, सुरेंद्र मींज अर्शिया खान,निमिषा गुप्ता, साक्षी दुबे, सुप्रिया गुप्ता, प्रतिमा ,दशरथ विस्वाश,दुर्गा प्रजापति,रेखा,गायत्री,उमा,उपेंद्र सहित अभिभावक एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन विक्रम जीत सिंह व आभार प्रदर्शन स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर  कुमार अभिषेक ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news