कांकेर

जन भावनाओं का कद्र कर राजनीति में आई- सावित्री
16-Nov-2022 8:27 PM
जन भावनाओं का कद्र कर राजनीति में आई- सावित्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कांकेर, 16 नवंबर। जन भावनाओं का कद्र करते हुए मैंने चुनाव लडऩे का फैसला लिया। उनके सपनों को पूरा करने और विचारधाराओं को आगे बढ़ाना मेरा उद्देश्य होगा। यह बातें दिवंगत कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने कही। श्रीमती मंडावी भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी घोषित हो चुकी हैंं।

दिवंगत कांग्रेस नेता मनोज मंडावी की पत्नी सावि़त्री मंडावी ने ‘छत्तीसगढ़’ से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे इस योग्य समझ कर मुझे प्रत्याशी बनाया उसके प्रति मैं प्रदेश कांग्रेस आलाकमान के प्रति आभारी हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जनहित में किए गए कार्य और उनके लोककल्याणकारी योजनाओं से भानुप्रतापपुर क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश की जनता खुश है। भानुप्रतापपुर क्षेत्र में विकास की जो गंगा बहाई है, उससे क्षेत्र की जनता गदगद है। पार्टी के लिए जीत का यह बड़ा कारण होगा। 

श्रीमती मंडावी ने कहा कि वे राजनीति में नहीं आना चाहती थीं, न ही वे चुनाव लडऩा चाहती थीं, लेकिन जनप्रिय नेता श्री मंडावी जी के निधन के बाद उनके रिक्त स्थान की भरपाई और उनके अधूरे सपनों को साकार करने पार्टीजनों और क्षेेत्र की जनता की इच्छा थी कि मैं चुनाव लड़ंू। इस तरह मैं जन भावनाओं का कद्र करते हुए राजनीति में आई और चुनाव के लिए प्रत्याशी बन गई हूं।

श्रीमती मंडावी ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धि और जन हित में किए गए कार्य और प्रदेश में हुए विकास ही उपचुनाव में जीत का कारण होगा। उन्होंने आगे कहा कि उनके पति दिवंगत कांग्रेस नेता मनोज मंडावी को जनता दिल से चाहती थी। वे काफी लोकप्रिय थे। क्षेत्र के एक-एक कार्यकर्ताओं को वे पहचानते थे। वे 1998 से 2022 तक राजनीति में लगातार सक्रिय रहे हैं।

उन्होंने सभी समाज के लोगों के लिए कार्य किया है। क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वे सतत प्रयासरत रहे हैं। रोजगार के अवसर बढ़ाने वे लिए वे क्षेत्र में लौह अयस्क खदान को चालू करवाने में उनका विशेष योगदान रहा है। 

श्रीमती मंडावी ने कहा कि परिवार के लिए उन्होंने कभी विशेष समय नहीं दिया, जितना उन्होंने क्षेत्र के विकास व जनता के लिए समय दिया। मैं उनकी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने व उनके विचार धाराओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से चुनाव लड़ रही हूं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news