बेमेतरा

मनरेगा के सहयोग से रज्जू ने लगाए 5 सौ अमरुद के पौधे
17-Nov-2022 3:34 PM
मनरेगा के सहयोग से रज्जू ने लगाए 5 सौ अमरुद के पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 नवंबर।
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायत करमू के आश्रित ग्राम तोरण में हितग्राही रज्जू अपने भूमि पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में फलदार पौधे का रोपण कर लाभ लिया है।
ग्राम करमू में रज्जू ने अपने एक एकड़ भूमि में 500 अमरूद के पौधे लगाकर लाभकारी काम किया है। हितग्राही रज्जू द्वारा बताया गया कि इस वर्ष फलों से लगभग एक से डेढ़ लाख रुपये का सीधे तौर पर लाभ होगा। पहले किसान रज्जू द्वारा उक्त भूमि पर पूर्व में सब्जी आदि की खेती की जा रही थी, परंतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जनपद पंचायत साजा से पौधरोपण कराये जाने की जानकारी प्राप्त होने पर उनके द्वारा परंपरागत खेती से हटकर कुछ नया प्रयोग करने के लिए मन बनाया, जिसका लाभ उनको अब होने लगा है।

योजनांतर्गत उक्त सभी कार्य नि:शुल्क रूप से पात्र ग्रामीण हितग्राहियों को प्रदाय किया जा रहा है। योजना की विस्तृत जानकारी के लिए हितग्राही संबंधित ग्राम पंचायत अथवा जनपद पंचायत साजा में संपर्क कर सकते हैं।
वर्तमान में जहां किसान परंपरागत खेती से हटकर दूसरी प्रकार की खेती करने से घबराते हैं, पर रज्जू ने मिथक को तोड़ा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news