बेमेतरा

पुलिस ने 54 मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपा
17-Nov-2022 3:55 PM
पुलिस ने 54 मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बेमेतरा, 17 नवंबर।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहवासियों का गुम मोबाईल को साईबर सेल की मदद से पतासाजी करने के बाद बरामद हुए मोबाईल को पुलिस ने मोबाईल मालिकों को सौंपा है।
जानकारी के अनुसार बेमेतरा, साजा ,बेरला, थानखम्हरिया समेत अन्य थाना चौकी क्षेत्र के रहवासियों का गुम हुए 54 नग मोबाइल का पतासाजी कर सभी मोबाईल रिकवर किया गया है। बरामद किये गये मोबाईल की कीमत 7 लाख 50 हजार होना बताया गया । जप्त किये गये मोबाईलों को उनके मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक द्वारा वितरण किया गया। प्रार्थियों ने बताया कि वो मोबाइल खोने के बाद पाने की उम्मीद छोड़ चुके थे, ऐसे में मोबाइल पाकर वे काफी खुश दिखे।

सुनील वर्मा बैजी, ज्ञानेश्वर शुक्ला पुलिस लाईन बेमेतरा, कुमारी भारती पात्रे खैरी थाना, नागेश चौहान रांका, नवीन मेघवानी नयापारा, मुकेश साहू सनकपाट, अंजली चतुर्वेदी खुडमुड़ी, पायलेट सेन देवरबीजा, किरण पंचशील नगर दुर्ग, प्रवीश शर्मा बेमेतरा व अन्य लोगों को मोबाइल वितरण किया गया।

उक्त कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन में किया गया। कार्यवाही में साइबर सेल बेमेतरा, थाना चौकियों के स्टाफ शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news