बलौदा बाजार

ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर
17-Nov-2022 4:13 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर

बलौदाबाजार,17 नवंबर। खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के लाचार रवैया के चलते जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालन किया जा रहा हैं।अप्रशिक्षित व्यक्तियों के द्वारा संचालन करते हुए दवाई विक्रय कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हंै वहीं दर्जनों किराना और जनरल स्टोर रूम में भी धड़ल्ले से कफ सिरप दर्द निवारक औषधियों का विक्रय बगैर किसी चिकित्सक के पर जी पर्ची के किया जा रहा हंै जिसका दुरुपयोग युवा नशे के रूप में कर रहे हैं। जिला निर्माण के बाद से पदस्थ संबंधित विभाग के अधिकारी सब कुछ जान कर भी खामोश बैठे हुए हैं जिससे उन पर मिलीभगत का आरोप भी लग रहा हैं।

बहुत से ग्रामों में कुछ रसूखदार व खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों के कृपा पात्र मेडिकल स्टोर संचालन के लायसेंस की फोटो कॉपी का प्रयोग धड़ल्ले से करते हुए मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा हंै।

ग्रामीण संचालन में किराना और जनरल दुकान संचालित भी फार्मासिस्ट बनाकर दवाइयों का विक्रय कर रहे हैं इन दुकानों में चिकित्सकों की दवाई लिखी पर्चियां कम आती हंै जबकि नशेडियों की भीड़ ज्यादा होती हैं।
झोलाछाप चिकित्सक भी कर रहे हैं संचालन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों पर मेहरबानी के चलते गांव-गांव में अवैध रूप से क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज किया जा रहा हंै वही ऐसे चिकित्सकों द्वारा दवाई दुकान का संचालन भी किया जा रहा हैं।

जिसके पास रजिस्टर्ड चिकित्सक की डिग्री और फार्मेसिस्ट का लाइसेंस ही नहीं हैं। खाद्य और औषधि निरीक्षक किशोर ठाकुर ने कहा कि एक ही मेडिकल स्टोर के लाइसेंस से दो दुकानों का संचालन संभव नहीं हंै ग्रामीण क्षेत्रों में जनरल व किराना दुकानों द्वारा दवाई विक्रय की जानकारी नहीं हंै यदि शिकायत की जाएगी तो कार्रवाई भी होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news