जशपुर

छात्राओं को विधायक ने किया साइकिल वितरण
17-Nov-2022 5:05 PM
छात्राओं को विधायक ने किया साइकिल वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर,17 नवंबर।
मनोरा ब्लॉक के आस्ता शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय आस्ता में सरस्वती सायकल वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए जशपुर विधायक विनय भगत। 
 कार्यक्रम को सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी एव पंडित जवाहरलाल नेहरू व महात्मा गांधी के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्प सुमन अर्पित कर शुभारंभ किया गया।

इस दौरान विधायक  विनय भगत ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य शासन की महती योजना अंतर्गत नि शुल्क साइकिल वितरण से बालिकाएं अब अधिक आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता, उत्साह के साथ स्कूल आना- जाना करेंगी।  बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्न सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान करे।

 उक्त बातें में विधायक भगत ने कहा की बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह योजना उनके लिए वरदान साबित हो रही हंै, और आवागमन की दूरी की वजह से कई बालिकाएं शिक्षा के लिए पढ़ाई छोड़ देते हैं। जिसके लिए सायकल योजना बालिकाओं को स्कूल तक आने जाने के लिए बड़ी सुविधा मिल रही हैं, जिससे उन्हें पढ़ाई के लिए उत्साह बढ़ रही हंै। बेटा हो या बेटी दोनों ही बराबर हंै।

 आज बेटियां भी देश के प्रगति में कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसको लेकर उन्होंने जमकर सराहना की। 
 

बाल दिवस के मौके पर विधायक विनय भगत ने छात्र - छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया एवं अच्छे शिक्षा पूरे लगन से पढ़ाई हेतु बच्चों को प्रेरित किए। 

 इस दौरान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जशपुर योगेश सिंह, बीडीसी हैप्पी कमल, गाजी रब्बानी, रमीज़ खान एवं स्कूल के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएँ व स्कूली बच्चे ग्रामीण जन मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news