कांकेर

बाल सुरक्षा सप्ताह, कई कार्यक्रम
17-Nov-2022 9:23 PM
बाल सुरक्षा सप्ताह, कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर,  17 नवंबर।
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा कांकेर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अविनाश ठाकुर के पर्यवेक्षण में बाल सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें 16  से 22 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिला स्तर पर जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ जिला के सुदूर वनांचल ग्राम कोटलभ_ी से किया गया।

ग्राम कोटल भट्टी के गांधी विद्या मंदिर परिसर में हायर सेकेंडरी स्कूल बासनवाही, माध्यमिक विद्यालय कोटल भट्टी एवं गांधी विद्या मंदिर कोटल भट्टी के लगभग 800 छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं ग्रामवासी उपस्थित थे।

बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बाल सुरक्षा सप्ताह के नोडल अफसर मेखलेंद्र प्रताप सिंह, डीएसपी अजाक कांकेर के द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ की गई।

कार्यक्रम को डीएसपी मेखलेंद प्रताप सिंह डीएसपी अजाक, निरीक्षक शशि कला उईके उपनिरीक्षक महेश प्रधान एवं दयालु राम साहू सहायक उपनिरीक्षक केजू राम रावत चाइल्डलाइन कांकेर एवं यूनिसेफ की टीम के द्वारा विभिन्न बाल अधिकार एवं बालक सुरक्षा के संबंध में सारगर्भित जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिनके उत्साहवर्धन हेतु पुलिस विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जल सिंह नेताम संचालक प्राचार्य गांधी विद्या मंदिर के द्वारा किया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news