कोरिया

समस्याओं के निराकरण की मांग, पार्षद ने कलेक्टर को लिखा पत्र
18-Nov-2022 3:12 PM
समस्याओं के निराकरण की मांग, पार्षद ने कलेक्टर को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 18 नवंबर।
नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के वार्ड क्रमांक 19 की पार्षद रीमा जायसावल ने कलेक्टर कोरिया को शिकायत देकर अपनी वार्ड की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
 पार्षद रीमा जायसवाल ने कलेक्टर को लिखे शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि उनके वार्ड में श्रीखम दुबे के घर से छत्तरपाल राजवाडे के घर तक पाईप लाईन विस्तार नही हो पाया है जिससे वार्ड वासियों को पेयजल के लिए परेशानियो का सामना करना पड रहा है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि पैलेस के पास से नाली बना हुआ है जिसमें वार्ड का गंदा पानी  खलील  के घर के पास बने नहर  में जाता है जिसकी सफाई आज  तक नही हो पाया है जिससे बदबू फैल रही है जिससे आस पास के लोगों व आवागमन करने वालो को बदबू से परेशानी होती है इसके अलावा गंदगी के कारण मच्छर भी पनप रहे है। साथ ही वार्ड में नियमित रूप से साफ सफाई नही होने की भी शिकायत की गयी पार्षद ने अपने शिकायत में उल्लेख किया है कि उनके वार्ड में दोपहर 12 बजे सफाई की जाती है वह भी पूरी तरह से सफाई नही होती।

एक वर्ष से स्ट्रीट लाईट खराब
वार्ड पार्षद रीमा जायसवाल ने कलेक्टर कोरिया को दिये अपने शिकायत में उल्लेख किया है  कि वार्ड के एमएलए नगर में विगत एक वर्ष से स्ट्रीट लाईट खराब है  जिसकी सूचना नगर पालिका मे दी जा चुकी है कहते है कि कनेक्शन में फाल्ट है लेकिन सुधार की दिशा में कोई ध्यान नही दे रहे है जिस कारण वार्ड के एमएलए नगर में रात्रि में अंधेरा छाया रहता है। यह विडंबना ही है कि शहरी क्षेत्र के वार्ड में एक वर्ष से स्ट्रीट लाईट खराब पडा हुआ  है और इसकी शिकायत के बाद भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news