बेमेतरा

रक्तदान के होते है अनेक फायदे -डॉ.पटेल
18-Nov-2022 3:19 PM
रक्तदान के होते है अनेक फायदे -डॉ.पटेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 नवंबर।
सवर्तोमुखी समाधान शिक्षा संस्कार समिति द्वारा संचालित समाधान महाविद्यालय, समाधान आईटीआई एवं वंदेमातरम् सेवा संस्थान के सामूहिक तत्वाधान में संस्था ने अपने सामाजिक जिम्मेदारी का निवर्हन करते हुए 6वीं बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह महाविद्यालय के लिए बहुत गर्व का विषय है कि प्रतिवर्ष रक्तदाताओं में उत्साह दिखाई दिया। कायर्क्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती पूजन से किया गया। समाजसेवी नीतू कोठारी एवं संदीप साहू के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर छात्रों को संबोधित किया उन्होंने बताया कि वे 40 से अधिक बार रक्तदान कर चुके है। और बहन नीतू समाजसेवी ने भी 32 बार रक्तदान किया है और आगे भी वे समाज के लिए करते रहेंगे। वंदेमातरम् सेवा संस्थान समिति के मुख्य कायर्कर्ता निराकर पांडे ने रक्तदान करने के विभिन्न फायदे एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान करने के बहुत सारे लाभ है, रक्तदान से हार्टअटैक की संभावनाएं कम होती है, रक्तदान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है, रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है। महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ. अवधेश पटेल ने रक्तदान करने के महत्व बताते हुये कहा कि रक्तदान से जीवन से जुडी समस्याओं में राहत मिलती है, आयरन की मात्रा को बैलेंस करने से लीवर स्वस्थ बनता है।

और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है। डॉ. पटेल ने कहा कि यह आयोजन हमारे महाविद्यालय में छठवीं बार किया जा रहा है ताकि हम अपना अमूल्य सहयोग समाज में दे सकें। रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के विद्याथिर्यों ने बढ़चढक़र भाग लिया जिसमें कुल 33 यूनिट का रक्तदान हुआ। महाविद्यालय से डॉ. अवधेश पटेल, ब्रम्हेन्द्र तिवारी, दौलत साहू, सहायक प्राध्यापक होरीलाल देवांगन, लक्ष्मीनारायण साहू, राजेन्द्र कुमार वर्मा एवं छात्रों से पंकज साहू, हरीश शमार्, सौरभ साहू, त्रिलोक वारे, रोशन साहू, रामावतार वमार्, पोषन कुमार, बिरेन्द्र यदु, राहुल, मोनेश डहरिया, भगवती प्रसाद आदि ने रक्तदान किया। समृध्दि विहार से पिंकी राजपूत आदि ने रक्तदान किये। इस कायर्क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पन्नालाल यादव, प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह राजपूत, आईटीआई प्राचार्या आशा झा सहित छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news