बलौदा बाजार

अब तक 130 उपार्जन केन्द्रों में 37 हजार 59 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
18-Nov-2022 3:19 PM
अब तक 130 उपार्जन केन्द्रों में 37 हजार 59 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,18 नवम्बर
राज्य शासन के निर्देश पर 1 नवम्बर से प्रारंभ हुई धान खरीदी में अब आवक में तेजी आयी है। विगत 16 दिनों मे अब तक 130 उपार्जन केन्द्रों में 13 हजार 293 किसानों ने 37 हजार 59.76 मीट्रिक टन धान बेचे है। जिसमें से 7 हजार 103 किसानों ने अपने संपूर्ण रकबे के धान को बेच दिया है। इस साल जिलें में हुई अच्छी बारिश के चलते खेतों में नमी है जिस कारण धान कटाई में थोड़ा विलम्ब हुई है।

क्षेत्र मे अभी भी विकासखंड बलौदाबाजार,कसडोल एवं पलारी के अपेक्षा सिमगा एवं भाटापारा क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों में धान के आवक अधिक है। धान खरीदी के साथ ही मिलरो के द्वारा उठाव भी प्रारंभ हो गया है। अब तक हुई 37 हजार 59.76 मे.टन धान खरीदी में 12 हजार 905 मे.टन धान का उठाव हो गया है। इसके साथ ही जिलें में दो नये उपार्जन केंद्र खोलें गये है। जिसमें सिमगा में ग्राम मर्राकोना एवं बलौदाबाजार में ग्राम मोहतरा मोहतरा शामिल है। दोनों गाँव के आसपास के किसान बेहद खुश है  इस तरह जिलें में उपार्जन केंद्रों की संख्या 152 से बढक़र 154 हो गयी है। जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे ने धान खरीदी के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उपार्जन केन्द्र ढेकुना में 10104, तुलसी 8864, रेंगाडीह 7870, बया 7812, दामाखेड़ा 6928, डोंगरिया 6781, मोपका 6680, लेवई 6628, मनोहरा 6501, सिमगा 6431, सिंगारपुर 6313, रोहरा 6180, रसेड़ा 5898, करहीबाजार 5794, तरेंगा 5636, कोलिहा 5501, टेहका 5309, फरहदा 4950, केशली 4870, निपनिया 4764, सुहेला 4742, ससहा 4661, गुर्रा 4633, पौंसरी 4612, खोखली 4597, देवरी भाटापारा 4469, हथबंद 4407, करमदा 4344, शिकारी केशली 4313, खैरी क 4172.
 फुलवारी 4132, कामता 4111, टिकुलिया 4086, बिटकुली 3909, गिर्रा 3782, कोसमंदी 3691, जांगड़ा 3663, चंदेरी 3638, मोहरा 3556, खपराडीह 3489, धुर्राबंाधा 3488, खैरा निपनिया 3456, भरसेला 3446, रिकोकला 3379, गोढ़ी टी 3363, बिटकुली 3343, बिलारी 3301, भटभेरा 3295, खैरा 3285, गोलाझर 3221, कोनी 3199, गुमा 3170, बनसांकरा 3069, बार 3026, लच्छनपुर 2884, सकरी हथबंद 2792, पलारी 2744, मोहदा 2670, थरगांव 2669, दतान प 2662, मोहभ_ा 2635, देवसुंदरा 2615, साराडीह 2516, पाटन 2515, नवापारा 2491, केशला 2489, ओड़ान 2488, कुसमी 2440, भवानीपुर 2430, सलौनी 2413, जर्वे 2347, मिरगी 2319, अर्जुनी 2291, रिसदा 2282, वटगन 2270, रावन 2252, जरौद 2122, सिसदेवरी 2044, हटौद 1963, अमेरा 1942, हिरमी 1838, देवरी नगेड़ी 1832, देवरी 1827, डमरू 1810, सीतापार 1794, दशरमा 1775, कोटमी 1757, लटुवा 1750, मुढ़ीपार 1594, खरतोरा 1590, बल्दाकछार 1557, धनेली 1543, बरदा 1512, कुसुमसरा 1484, सकलोर 1469, चिखली 1396, दावनबोड़ 1362, मल्दी 1340, सुढ़ेला 1328, रोहांसी 1299,खम्हरिया 1287, गिधपुरी 1279, बोहारडीह 1161, तेलासी 1073, छेरकापुर 1044, जारा 1005, गाड़ाभाठा 930, सकरी बलौदाबाजार 834, कोसमंदा 822, सोनाखान 644, डोंगरीडीह 589, चुचरूंगपुर 568, छरछेद 538, सैहा 486, लाहोद 455, चरौदा 444, बोरसी 444, पिसीद 425, कोहरौद 409, सुन्द्रावन 402, बिटकुली 381,कोनारी 330, बलौदाबाजार 277,सलौनी 222,सरखोर 200, खैंदा ड 178, मोहतरा 170, लवन 133, खैरा 102, नरधा 50क्व्ंिाटल धान की खरीदी हुई है। उपार्जन केन्द्रों में धान बेचने आये किसान व्यवस्थाओं से बेहद गदगद है। धान बेचने में किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हो रही है।सकरी धान केन्द्र में पहुँचे किसान झनकार साहू ने कहा कि आज 24 कट्टा मोटा धान बेचा हूं। उपार्जन केन्द्र में कर्मचारियों से पूरा सहयोग मिल रहा है। उपार्जन केंद्रों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है धान बेचने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतें नही है।गौरतलब है कि कलेक्टर रजत बंसल के द्वारा धान खरीदी की सतत निगरानी की जा रही है। जिसके तहत संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। जिसमें धान खरीदी में किसी भी किसान को तकलीफ न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है आज 118 उपार्जन केन्द्रों में 2141 किसानों ने टोकन कटवाया है। जिसमें समितियों के माध्यम से 2092 और मोबाईल एप्प के माध्यम से 49 किसान सम्मिलित है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news