बेमेतरा

तीन दिनी मां भद्रकाली महोत्सव, तैयारी बैठक
18-Nov-2022 6:00 PM
तीन दिनी मां भद्रकाली महोत्सव, तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 नवंबर। नगर पालिका मे मां भद्रकाली महोत्सव मनाने के लिए आवश्यक बैठक गुरूवार को आहूत किया गया था। महोत्सव आगामी जनवरी माह में 3 द्विवसीय आयोजन करने का निर्णय लिया गया । बताया गया है कि माता भद्रकाली की स्थापना इसी गुप्त नवरात्रि मे हुई थी।

जिसे ध्यान रखते हुए मां भद्रकाली महोत्सव जनवरी माह में 22,23 एवं 24 जनवरी 2023 को गुप्त नवरात्रि के पर्व मे आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि आयोजन बेमेतरा मे पहली बार शासकीय स्तर पर हो रहा है उसके बाद प्रति वर्ष इस तरह यह आयोजन होगा। प्रथम आयोजन के दौरान भव्यता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा उक्त आयोजन के तैयारी एवं रूपरेखा बनाने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आदेशित किया तथा आयोजन संबंधित समिति बनाने का निर्णय लिया गया। कलाकार कल्याण संघ अध्यक्ष रामानन्द त्रिपाठी ने कहा कि विगत कई वर्षों से हमारे समिति के माध्यम से उक्त आयोजन को शासकीय स्तर पर कराने का प्रयास किया जाता रहा है जो अब सफल होगा उक्त आयोजन के माध्यम से माता भद्रकाली और नगर का नाम रोशन होगा तथा स्थानीय स्तर के कलाकारों,कवि एवं साहित्यकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

उक्त आयोजन संबंधित बैठक मे आशीष छाबड़ा विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष शकुन्तला मंगत साहू, उपाध्यक्ष पंचू साहू ,शहर अध्यक्ष सुमन गोस्वामी,  ग्रामीण मंण्डल अध्यक्ष लुकेश वर्मा, कल्याण संघ अध्यक्ष रामानन्द त्रिपाठी, मां भद्रकाली मंदिर समिति अध्यक्ष उत्तमचंद माहेश्वरी, भूपेन्द्र उपाध्याय मुख्य नगरपालिका अधिकारी, कवि अखिलेश्वर मिश्रा, दिलेश्वर साहु, हेमकुमार साहु, उदित नारायण गुप्ता, विश्वराज भुवाल, केशव नामदेव, पोषण ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, पार्षद मनोज शर्मा, नीलू राजपूत, रश्मि मिश्रा, रानी डेनिम सेन,राजू साहू, सजनी यादव, लक्ष्मी, जया साहू, शत्रुघ्न निषाद, साधेलाल बघेल,मिन्टा नामदेव, राम ठाकुर, सोमनाथ ध्रुव,देवराम साहू, घनश्याम देवांगन, रश्मि मिश्रा, रानी बंटी चांवला, घनश्याम ताम्रकार, रेहाना रवानी ,समस्त एल्डरमेन सहित अनेकों गणमान्य नागरिक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news