बलौदा बाजार

रामनामी बड़े भजन मेला मुद्रिक राय बने अध्यक्ष
18-Nov-2022 6:04 PM
रामनामी बड़े भजन मेला मुद्रिक राय बने अध्यक्ष

सरसीवा, 18 नवंबर। मंगलवार को अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला वर्ष 2023 को होने जा रहे मेला को सफल बनाने के लिए, आदर्श ग्राम पंचायत बालपुर में  बैठक रखा गया था।

जिसमे  मुख्य अतिथि विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने बैठक ली। अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला समिति के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय निम्न बिंदु पर निर्णय लिया गया। पूर्व सभापति एवं वर्तमान प्रदेश कांग्रेश कमेटी अनुसूचित जाति के प्रदेश समन्वयक  मुंद्रिका राय को बड़े भजन मेला समिति का अध्यक्ष बनाया गया।  कृष्णा रात्रे को बड़े भजन मेला समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया। विधायक चंद्रदेव  राय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन विधायक बिलाईगढ़ को बड़े भजन मेला समिति के संरक्षक बनाया गया।   क्षेत्र के सरपंच एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। ग्राम बालपुर के सभी समाज के, समाज प्रमुख के मुखिया को भी भजन मेला का सदस्य बनाए गए हैं।

राजीव गांधी युवा मितान क्लब बालपुर भजन मेला समिति के सभी सदस्य एवं ग्राम के युवा वर्ग भी मेला समिति के सदस्य होंगे। भजन मेला कार्यक्रम मड़ावन  2 जनवरी 2023 मायन  3 जनवरी 2023 भंडारण एवं प्रसाद वितरण 4 जनवरी 2023 शीघ्र ही चंद्र देव प्रसाद राय के साथ भजन मेला समिति के सदस्यों एवं अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला के सभी राम नवमी मेला के सदस्यों एवं ग्राम के सभी समाज प्रमुखों के उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निमंत्रण देने शीघ्र जाएंगे।

उक्त निर्णय को अखिल भारतीय रामनामी भजन मेला समिति के द्वारा बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में उपस्थित आमजनों ने कहां की बड़े भजन मेला वर्षों से मांग करते आ रहे थे। लेकिन संसदीय सचिव राय की अथक प्रयास से बड़े भजन मेला बालपुर में होना निश्चित हुआ हंै।

 उसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय का, उक्त बैठक में उपस्थित सदस्यों एवं आमजनों के द्वारा आभार प्रकट किया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news