कांकेर

भानुप्रतापपुर उपचुनाव, 39 में से 18 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त
18-Nov-2022 9:17 PM
भानुप्रतापपुर उपचुनाव, 39 में से 18 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 18 नवंबर।
भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किये गये 39 नाम निर्देशन पत्रों में 18 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हुए, केवल 21 प्रत्यााशियों के ही नाम सही पाए गए।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्रों की आज संवीक्षा की गई, जिसमें पेश किए गए दस्तावेजों में त्रुटि पाए जाने व आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में 18 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिये गए।

21 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं। भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी ब्रम्हानंद नेताम, इंडियन नेशनल कांग्रेस की अभ्यर्थी सावित्री मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी डायमंड नेताम एवं आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थी शिवलाल पुड़ो का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाया गया है। 

इसी प्रकार निर्दलीय अभ्यर्थी अकबर कोर्राम, अर्जुन सिंह, आयनुराम धु्रव, गौतम कुंजाम, जीवन राम ठाकुर, दिनेश कुमार कल्लो, दुर्योधन दर्रो, देवप्रसाद जुर्री, नागेश कुमार माहला, प्रमेश कुमार टेकाम, बलराम तेता, महत्तम कुमार दुग्गा, रेवतीरमन गोटा, रोहित कुमार नेताम, लक्ष्मीकांत गावड़े और सेवालाल चिराम का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news