मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अवैध अंग्रेजी शराब पर पुलिस ने कसा शिकंजा
18-Nov-2022 10:42 PM
अवैध अंग्रेजी शराब पर पुलिस ने कसा शिकंजा

अंतरराज्यीय तस्कर सहित मनेंद्रगढ़ के 3 आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 नवम्बर।
निजात अभियान के तहत सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ को बड़ी सफलता मिली है। अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के अंतरराज्यीय तस्कर सहित मनेंद्रगढ़ के 3 लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 

पुलिस के अनुसार सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में मुखबिर से अवैध शराब परिवहन किए जाने की सूचना मिली। जिस पर कार्रवाई करते हुए 14 नवंबर को बस स्टैंड मनेंद्रगढ़ में दबिश देकर हेमंत विश्वकर्मा को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 11 नग मध्यप्रदेश की गोवा शराब कीमत 12 सौ रूपए बरामद की गई। पूछताछ करने पर उसने कुछ संदेही व्यक्तियों के नाम बताए।

सूचना पर पुलिस द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई शुरू की गई।

 17 नवंबर की दरम्यानी रात बदन सिंह मोहल्ला निवासी गणेश को खेडिय़ा टॉकीज के पास पकड़ा गया, जिसके पास से स्कूटी क्रमांक सीजी16एल9506 से 16 नग गोवा शराब प्रत्येक में 180 एमएल कीमत 1 हजार 712 रूपए जब्त की गई। 

पूछताछ के दौरान उसने मनोज खटिक द्वारा शराब लाकर देना बताया। तत्काल तकनीकी विश्लेषण के आधार पर सायबर सेल व थाना सिटी कोतवाली टीम के द्वारा मनोज खटिक को घेराबंदी कर मिलनपथरा अटल चौक के पास पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपनी गाड़ी की डिक्की में एक पेटी एमपी की 50 नग गोवा शराब कीमत 4 हजार होना बताया, जिसे जब्त कर शराब के संबंध में पूछताछ करने पर मिलनपथरा के रास्ते लाना बताया। वहीं एक अन्य प्रकरण में 18 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति घुटरी टोला बेरियर होते हुए मध्यप्रदेश की शराब लेकर मनेंद्रगढ़ की ओर आ रहा है। 

सूचना पर एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के नेतृत्व में थाना मनेंद्रगढ़ टीम द्वारा सिद्धबाबा घाट में घेराबंदी कर संदेही को रोका गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राहुल गोंड़ निवासी राजनगर (मप्र) का होना बताया। आरोपी के कब्जे से 1 पेटी मेकडावल नं. 1 प्रत्येक में 180 एमएल शराब कीमत 8 हजार बरामद की गई। पूछताछ करने पर उसने राजनगर भट्ठी में काम करना बताया। 

पुलिस द्वारा आरोपी राजनगर अनूपपुर (मप्र) निवासी 21 वर्षीय राहुल गोंड़ एवं  एमसीबी जिला अंतर्गत मौहारपारा मनेंद्रगढ़ निवासी 30 वर्षीय मनोज खटिक के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट एवं आरोपी बदन सिंह मोहल्ला वार्ड क्र. 16 मनेंद्रगढ़ निवासी 34 वर्षीय गणेश एवं सरोवर मार्ग वार्ड क्र. 8 मनेंद्रगढ़ निवासी 56 वर्षीय हेमंत विश्वकर्मा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news